{"_id":"696154eba112516009038806","slug":"nawab-station-park-embroiled-in-controversy-case-reaches-court-rampur-news-c-282-1-rmp1023-161715-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: विवादों में घिरा नवाब स्टेशन का पार्क, कोर्ट पहुंचा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: विवादों में घिरा नवाब स्टेशन का पार्क, कोर्ट पहुंचा मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
रजा अली खां की बेटी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, अतिक्रमण हटाने के बाद यहां तैयार किया गया था पार्क
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। नवाब स्टेशन की जमीन अतिक्रमण हटवाकर प्रशासन ने पालिका के माध्यम से यहां पार्क विकसित किया था, लेकिन अब यह पार्क कानूनी दांवपेच में फंस गया है। नवाब स्टेशन की भूमि पर पार्क निर्माण को अवैध बताते हुए नवाब परिवार ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट में 13 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होनी है।
रामपुर के नवाब रेलवे स्टेशन परिसर पर लंबे समय से अवैध कब्जा था। यहां फड़ व दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा था। तत्कालीन डीएम जोगिंदर सिंह के समय में पालिका प्रशासन ने नवाब रेलवे स्टेशन से कब्जा हटवाया था। नवाब रेलवे स्टेशन की जमीन से कब्जा हटवाने के बाद पालिका प्रशासन ने यहां पार्क का निर्माण कराया। अब यह पार्क विवादों में घिर गया है।
रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खां की बेटी नवाबजादी नाहीद लका बेगम ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट में इसको लेकर वाद दायर करते हुए नवाब स्टेशन की जमीन पर बने पार्क निर्माण को लेकर ईओ पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है और कोर्ट से पालिका के इस अवैध कब्जे को हटवाए जाने की मांग की है।
अंतिम नवाब के वारिसानाें में संपत्ति के विभाजन का मुकदमा वर्ष 1972 से चला। यह विभाजन वाद वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त वाद में अंतिम आज्ञप्ति 31 जुलाई 2019 को निर्गत हुई है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा संपत्तियों का विवरण तैयार करने के लिए पत्रावली जिला जज रामपुर को भेजी।
इस कार्यवाही में नवाब खानदान की अचल संपत्तियों में एक संपत्ति नवाब स्टेशन भी है। इस संपत्ति में सभी वरिसान हकदार हैं। नवाब स्टेशन की संपत्ति का आंकलन जिला जज द्वारा अधिवक्ता कमीशन के माध्यम से कराया था, जिसकी आख्या 25 सितंबर 2020 को न्यायालय में प्रस्तुत की गई।
सिविल जज (सीनियर डिविजन) ने इस मामले में सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किए हैं। विभाजन का मुकदमा लड़ रहीं तलत फातिमा हसन समेत कई अन्य पक्षकारों को भी नोटिस मिल गए हैं। इस मामले की सुनवाई 13 जनवरी को होगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
नवाब स्टेशन का कुल क्षेत्रफल 16993.23 स्क्वायर यार्ड है, जिसमें से 8390.36 वर्ग भूमि पर नगर पालिका द्वारा जबरिया पार्क का निर्माण कर दिया गया है। नवाब स्टेशन के स्वरूप को परिवर्तित करके हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई है। -नवाबजादी नाहीद लका बेगम, अंतिम शासक की बेटी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। नवाब स्टेशन की जमीन अतिक्रमण हटवाकर प्रशासन ने पालिका के माध्यम से यहां पार्क विकसित किया था, लेकिन अब यह पार्क कानूनी दांवपेच में फंस गया है। नवाब स्टेशन की भूमि पर पार्क निर्माण को अवैध बताते हुए नवाब परिवार ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट में 13 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होनी है।
रामपुर के नवाब रेलवे स्टेशन परिसर पर लंबे समय से अवैध कब्जा था। यहां फड़ व दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा था। तत्कालीन डीएम जोगिंदर सिंह के समय में पालिका प्रशासन ने नवाब रेलवे स्टेशन से कब्जा हटवाया था। नवाब रेलवे स्टेशन की जमीन से कब्जा हटवाने के बाद पालिका प्रशासन ने यहां पार्क का निर्माण कराया। अब यह पार्क विवादों में घिर गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खां की बेटी नवाबजादी नाहीद लका बेगम ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट में इसको लेकर वाद दायर करते हुए नवाब स्टेशन की जमीन पर बने पार्क निर्माण को लेकर ईओ पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है और कोर्ट से पालिका के इस अवैध कब्जे को हटवाए जाने की मांग की है।
अंतिम नवाब के वारिसानाें में संपत्ति के विभाजन का मुकदमा वर्ष 1972 से चला। यह विभाजन वाद वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त वाद में अंतिम आज्ञप्ति 31 जुलाई 2019 को निर्गत हुई है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा संपत्तियों का विवरण तैयार करने के लिए पत्रावली जिला जज रामपुर को भेजी।
इस कार्यवाही में नवाब खानदान की अचल संपत्तियों में एक संपत्ति नवाब स्टेशन भी है। इस संपत्ति में सभी वरिसान हकदार हैं। नवाब स्टेशन की संपत्ति का आंकलन जिला जज द्वारा अधिवक्ता कमीशन के माध्यम से कराया था, जिसकी आख्या 25 सितंबर 2020 को न्यायालय में प्रस्तुत की गई।
सिविल जज (सीनियर डिविजन) ने इस मामले में सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किए हैं। विभाजन का मुकदमा लड़ रहीं तलत फातिमा हसन समेत कई अन्य पक्षकारों को भी नोटिस मिल गए हैं। इस मामले की सुनवाई 13 जनवरी को होगी।
नवाब स्टेशन का कुल क्षेत्रफल 16993.23 स्क्वायर यार्ड है, जिसमें से 8390.36 वर्ग भूमि पर नगर पालिका द्वारा जबरिया पार्क का निर्माण कर दिया गया है। नवाब स्टेशन के स्वरूप को परिवर्तित करके हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई है। -नवाबजादी नाहीद लका बेगम, अंतिम शासक की बेटी