{"_id":"693b3141245ef8a33107d348","slug":"out-of-475-applicants-only-392-got-plots-in-rda-40-withdrew-their-applications-rampur-news-c-15-1-mbd1058-789076-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: 475 आवेदकों में से केवल 392 को मिला आरडीए में भूखंड, 40 ने आवेदन वापस लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: 475 आवेदकों में से केवल 392 को मिला आरडीए में भूखंड, 40 ने आवेदन वापस लिया
विज्ञापन
विज्ञापन
75 गज वाले प्लॉटों के लिए विशेष लॉटरी का अयोजन, भमरौवा व पहाड़ी क्षेत्र में पहली टाउनशिप विकसित कर रहा आरडीए
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। आरडीए की आवासीय योजना में भूखंड आवंटन के लिए निकाली गई लॉटरी में 475 आवेदकों में से सिर्फ 392 लोगों को ही प्लॉट मिले। सबसे अधिक आवेदन 75 गज के भूखंडों के लिए प्राप्त हुए थे। वहीं लॉटरी के दिन 40 लोगों ने अपने आवेदन वापस ले लिए।
भमरौवा व पहाड़ी क्षेत्र में आरडीए पहली टाउनशिप विकसित कर रहा है। शासन और रेरा से अनुमति मिलने के बाद 1289 प्लॉटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस आवासीय योजना को तीन साल में पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था।
आरडीए ने आठ अक्तूबर से 10 नवंबर तक आवेदन मांगे थे। बाद में जिलाधिकारी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी थी। उम्मीद थी कि आवेदन संख्या अधिक होगी, लेकिन 1289 प्लॉटों के मुकाबले महज 475 लोगों ने ही भूखंड खरीदने में रुचि दिखाई।
बृहस्पतिवार को आरडीए ने लॉटरी निकाली, जिसमें 75 गज वाले प्लॉटों के लिए अधिक आवेदन होने के कारण केवल उन्हीं की लॉटरी कराई गई। अन्य माप के प्लॉटों के लिए कम आवेदन मिलने पर उन्हें उपलब्ध श्रेणी में शामिल कर दिया गया।
एडीएम ने बताया कि आरडीए की बाउंड्री वॉल का काम पूरा हो चुका है और सड़क निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया दोबारा खोली जाएगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर। आरडीए की आवासीय योजना में भूखंड आवंटन के लिए निकाली गई लॉटरी में 475 आवेदकों में से सिर्फ 392 लोगों को ही प्लॉट मिले। सबसे अधिक आवेदन 75 गज के भूखंडों के लिए प्राप्त हुए थे। वहीं लॉटरी के दिन 40 लोगों ने अपने आवेदन वापस ले लिए।
भमरौवा व पहाड़ी क्षेत्र में आरडीए पहली टाउनशिप विकसित कर रहा है। शासन और रेरा से अनुमति मिलने के बाद 1289 प्लॉटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस आवासीय योजना को तीन साल में पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरडीए ने आठ अक्तूबर से 10 नवंबर तक आवेदन मांगे थे। बाद में जिलाधिकारी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी थी। उम्मीद थी कि आवेदन संख्या अधिक होगी, लेकिन 1289 प्लॉटों के मुकाबले महज 475 लोगों ने ही भूखंड खरीदने में रुचि दिखाई।
बृहस्पतिवार को आरडीए ने लॉटरी निकाली, जिसमें 75 गज वाले प्लॉटों के लिए अधिक आवेदन होने के कारण केवल उन्हीं की लॉटरी कराई गई। अन्य माप के प्लॉटों के लिए कम आवेदन मिलने पर उन्हें उपलब्ध श्रेणी में शामिल कर दिया गया।
एडीएम ने बताया कि आरडीए की बाउंड्री वॉल का काम पूरा हो चुका है और सड़क निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया दोबारा खोली जाएगी।