{"_id":"6960191a44a2a4bab40c79b8","slug":"passenger-numbers-decreased-on-buses-and-trains-during-the-winter-rampur-news-c-282-1-rmp1001-161650-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: सर्दी में बसों और ट्रेनों में घटे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: सर्दी में बसों और ट्रेनों में घटे यात्री
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। सर्दी और कोहरे के बीच रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। ठंड के चलते अब यात्री सफर से तौबा कर रहे हैं और घरों में रहना भलाई समझ रहे हैं। इसलिए इन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। इक्का-दुक्का यात्री ही सफर कर रहे हैं। हाल यह है कि रोडवेज के राजस्व को रोजाना झटका लग रहा है।
रामपुर में कोहरा शून्य दृश्यता के साथ निकल रहा है। सर्दी का सितम इस कदर हावी है कि अब इसका असर परिवहन सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। रामपुर रोडवेज डिपो की अगर बात करें तो इस समय 108 बसों का संचालन हो रहा है जो कि आगरा, दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में लोगों को सफर करा रही हैं। इस डिपो में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है और यात्री नाममात्र के रह गए हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे तक अधिकतर बसें रोडवेज डिपो में खड़ी मिली हैं। 25 यात्री का कोरम पूरा न होने के चलते काफी देर तक यात्रियों का इंतजार किया गया। इसके बाद चंद यात्री लेकर बसें रवाना हो गई। वहीं बाहरी बसें भी कुछ सेकंड रुककर यात्री न होने पर सीधे निकल गई।
रोडवेज की बात करें तो सामान्य दिनों में 12-13 लाख तक प्रतिदिन का राजस्व निकल रहा था, लेकिन अब कमाई भी धड़ाम हो गई है। हाल यह है कि नियमित के 14 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष नौ लाख रुपये ही राजस्व आ पा रहा है। वहीं रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें भी खाली जा रही हैं। एसी कोच को छोड़ दें तो सामान्य कोच में भी सीटें खाली जा रही हैं।
ट्रेनों में यह पिछले एक हफ्ते से देखा जा रहा है। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी की बात करें तो नियमित रूप से ट्रेनें एक से दो घंटे तक देरी से प्लेटफार्म पर पहुंच रही हैं। बृहस्पतिवार को भी रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। रोडवेज डिपो प्रभारी रामप्रकाश का कहना है कि 14 लाख में अभी महज नौ से 10 लाख तक आमदनी हो पा रही है। इधर, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक मो. आजम बताते हैं कि कोहरे की वजह से यह दिक्कत आ रही है।
Trending Videos
रामपुर में कोहरा शून्य दृश्यता के साथ निकल रहा है। सर्दी का सितम इस कदर हावी है कि अब इसका असर परिवहन सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। रामपुर रोडवेज डिपो की अगर बात करें तो इस समय 108 बसों का संचालन हो रहा है जो कि आगरा, दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में लोगों को सफर करा रही हैं। इस डिपो में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है और यात्री नाममात्र के रह गए हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे तक अधिकतर बसें रोडवेज डिपो में खड़ी मिली हैं। 25 यात्री का कोरम पूरा न होने के चलते काफी देर तक यात्रियों का इंतजार किया गया। इसके बाद चंद यात्री लेकर बसें रवाना हो गई। वहीं बाहरी बसें भी कुछ सेकंड रुककर यात्री न होने पर सीधे निकल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज की बात करें तो सामान्य दिनों में 12-13 लाख तक प्रतिदिन का राजस्व निकल रहा था, लेकिन अब कमाई भी धड़ाम हो गई है। हाल यह है कि नियमित के 14 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष नौ लाख रुपये ही राजस्व आ पा रहा है। वहीं रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें भी खाली जा रही हैं। एसी कोच को छोड़ दें तो सामान्य कोच में भी सीटें खाली जा रही हैं।
ट्रेनों में यह पिछले एक हफ्ते से देखा जा रहा है। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी की बात करें तो नियमित रूप से ट्रेनें एक से दो घंटे तक देरी से प्लेटफार्म पर पहुंच रही हैं। बृहस्पतिवार को भी रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। रोडवेज डिपो प्रभारी रामप्रकाश का कहना है कि 14 लाख में अभी महज नौ से 10 लाख तक आमदनी हो पा रही है। इधर, रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक मो. आजम बताते हैं कि कोहरे की वजह से यह दिक्कत आ रही है।