{"_id":"68ee8f324a35135b83016eac","slug":"six-children-injured-after-dogs-attack-them-in-shahabad-rampur-news-c-282-1-rmp1016-155842-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: शाहबाद में कुत्तों ने छह बच्चों पर बोला हमला, घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: शाहबाद में कुत्तों ने छह बच्चों पर बोला हमला, घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 14 Oct 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
शाहबाद (रामपुर)। मोहल्ला अफगानान में मंगलवार को छह मासूम बच्चों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। इनमें से एक चार वर्षीय बच्चे अरसलान की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों में इसे लेकर आक्रोश है।
मोहल्ला अफगानान निवासी नफीस का बेटा अरसलान (4) घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के मुंह और पीठ को बुरी तरह नोच डाला। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल अरसलान को तुरंत सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद करीब छह टांके लगाए और एआरवी की वैक्सीन दी गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इसी मोहल्ले में कुत्तों के झुंड ने लियाकत हुसैन की बेटी हुमैरा (10), पुत्तन की बेटी आलिया (8), फहीम का बेटा हुम्मान और शाकिर का बेटा फरहान (9) पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं, ढकुरिया गांव निवासी नफीस के बेटे फैजान को भी कुत्ते ने काट लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कई बार आवारा कुत्तों ने बच्चों और बुज़ुर्गों को निशाना बना चुके हैं। करीब ढाई माह पहले भी रमपुरा गांव में एक बच्चे को कुत्ते ने नोंच लिया था, जिसके करीब 35 टांके चेहरे पर आए थे। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। 22 सितंबर से लेकर अभी तक जिला अस्पताल में 233 लोग कुत्ते, बंदर काटने के बाद रैबीज वैक्सीन लगा चुके हैं।

Trending Videos
मोहल्ला अफगानान निवासी नफीस का बेटा अरसलान (4) घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के मुंह और पीठ को बुरी तरह नोच डाला। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल अरसलान को तुरंत सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद करीब छह टांके लगाए और एआरवी की वैक्सीन दी गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी मोहल्ले में कुत्तों के झुंड ने लियाकत हुसैन की बेटी हुमैरा (10), पुत्तन की बेटी आलिया (8), फहीम का बेटा हुम्मान और शाकिर का बेटा फरहान (9) पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं, ढकुरिया गांव निवासी नफीस के बेटे फैजान को भी कुत्ते ने काट लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कई बार आवारा कुत्तों ने बच्चों और बुज़ुर्गों को निशाना बना चुके हैं। करीब ढाई माह पहले भी रमपुरा गांव में एक बच्चे को कुत्ते ने नोंच लिया था, जिसके करीब 35 टांके चेहरे पर आए थे। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। 22 सितंबर से लेकर अभी तक जिला अस्पताल में 233 लोग कुत्ते, बंदर काटने के बाद रैबीज वैक्सीन लगा चुके हैं।