{"_id":"68eeaeb0ddb220b54b0ba4f8","slug":"uncontrolled-bolero-collided-with-a-roadside-tree-elderly-man-died-rampur-news-c-282-1-rmp1016-155816-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकराई, बुजुर्ग की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकराई, बुजुर्ग की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन

शाहबाद सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त पड़ी बोलेरो। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
शाहबाद (रामपुर)। बरेली-रामपुर बॉर्डर पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बोलेरो चला रहे पटवाई निवासी चंद्रपाल (60) की मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्रवधू आराधना, नाती कृष्ण (14) और नातिन काव्या (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजनों के अनुसार, पटवाई निवासी चंद्रपाल अपनी बोलेरो से सोमवार की शाम पुत्रवधू को उसके मायके बदायूं के गांव कुंवरगांव से लेने के लिए गए थे। मंगलवार को वह पुत्रवधू आराधना, नाती कृष्ण और नातिन काव्य को लेकर वापस आ रहे थे। सुबह करीब दस बजे रामपुर-बरेली बॉर्डर स्थित टांडा गांव के पास पहुंचे तो बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। हादसे में बुरी तरह घायल चंद्रपाल की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। हादसे में पुत्रवधू और नाती-नातिन भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सीएचसी परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक ने अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ा है। मृतक पटवाई में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
खुशियों पर फेर गया पानी
जानकारी के मुताबिक आदर्श की पत्नी आराधना अपने मायके में भाई सचिन के रिश्ते होने में गई थीं। सोमवार शाम को आराधना को बुलाने के लिए उनके ससुर चंद्रपाल बदायूं के कुंवरगांव गए थे। मंगलवार सुबह को घर लौटते समय हादसा हो गया। हादसे में चंद्रपाल की मौत और आराधना के घायल होने की खबर उनके मायके पहुंची तो खुशियां मातम में बदल गईं।

Trending Videos
परिजनों के अनुसार, पटवाई निवासी चंद्रपाल अपनी बोलेरो से सोमवार की शाम पुत्रवधू को उसके मायके बदायूं के गांव कुंवरगांव से लेने के लिए गए थे। मंगलवार को वह पुत्रवधू आराधना, नाती कृष्ण और नातिन काव्य को लेकर वापस आ रहे थे। सुबह करीब दस बजे रामपुर-बरेली बॉर्डर स्थित टांडा गांव के पास पहुंचे तो बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। हादसे में बुरी तरह घायल चंद्रपाल की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। हादसे में पुत्रवधू और नाती-नातिन भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सीएचसी परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक ने अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ा है। मृतक पटवाई में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।
खुशियों पर फेर गया पानी
जानकारी के मुताबिक आदर्श की पत्नी आराधना अपने मायके में भाई सचिन के रिश्ते होने में गई थीं। सोमवार शाम को आराधना को बुलाने के लिए उनके ससुर चंद्रपाल बदायूं के कुंवरगांव गए थे। मंगलवार सुबह को घर लौटते समय हादसा हो गया। हादसे में चंद्रपाल की मौत और आराधना के घायल होने की खबर उनके मायके पहुंची तो खुशियां मातम में बदल गईं।