{"_id":"68eeacaa52427fbd3e0487af","slug":"the-body-of-a-tile-mason-missing-for-two-days-was-found-hanging-from-a-tree-in-the-garden-rampur-news-c-282-1-smbd1025-155824-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: दो दिन से लापता टाइल्स मिस्त्री का शव बाग में पेड़ पर लटका मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: दो दिन से लापता टाइल्स मिस्त्री का शव बाग में पेड़ पर लटका मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन

बिलासपुर में टाइल्स कारीगर मोहम्मद फाजिल के शव को देखते लोग। संवाद
विज्ञापन
बिलासपुर (रामपुर)। पिछले दो दिन से लापता टांडा हुरमतनगर निवासी टाइल्स मिस्त्री मोहम्मद फाजिल (21) का शव मंगलवार की सुबह गांव के पास आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
टांडा हुरमतनगर निवासी मोहम्मद फाजिल टाइल्स लगाने का काम करता था। पिता अब्दुल कदीर के अनुसार, 12 अक्तूबर को फाजिल बिना कुछ बताए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया। काफी तलाश के बाद पता नहीं चला तो गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। साथ ही खुद भी तलाश कर रहे थे। मंगलवार की सुबह तलाश करते हुए बाग में पहुंचे तो फाजिल का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने पुलिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट देर से दर्ज करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने फिलहाल मामले को आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू की है, जबकि परिवार हत्या का दावा कर रहा है। शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के वाहनों से इलाके में करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही, जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया।
परिजनों को दोस्तों पर शक
मोहम्मद फाजिल की रहस्यमयी मौत के मामले में उसके परिजनों को उसके दोस्तों पर गहरा शक है। फाजिल के पिता अब्दुल कदीर ने बताया कि उनके बेटे को किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया था और वह किसी अपरिचित व्यक्ति के कॉल पर बाहर नहीं जाता था। उन्होंने इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है।

Trending Videos
टांडा हुरमतनगर निवासी मोहम्मद फाजिल टाइल्स लगाने का काम करता था। पिता अब्दुल कदीर के अनुसार, 12 अक्तूबर को फाजिल बिना कुछ बताए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया। काफी तलाश के बाद पता नहीं चला तो गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। साथ ही खुद भी तलाश कर रहे थे। मंगलवार की सुबह तलाश करते हुए बाग में पहुंचे तो फाजिल का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने पुलिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट देर से दर्ज करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने फिलहाल मामले को आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू की है, जबकि परिवार हत्या का दावा कर रहा है। शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के वाहनों से इलाके में करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही, जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया।
परिजनों को दोस्तों पर शक
मोहम्मद फाजिल की रहस्यमयी मौत के मामले में उसके परिजनों को उसके दोस्तों पर गहरा शक है। फाजिल के पिता अब्दुल कदीर ने बताया कि उनके बेटे को किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया था और वह किसी अपरिचित व्यक्ति के कॉल पर बाहर नहीं जाता था। उन्होंने इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है।