{"_id":"6961602803337338650c2533","slug":"two-killed-and-one-injured-in-a-motorcycle-collision-rampur-news-c-282-1-smbd1027-161743-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
मिलक। आमने-सामने से हुई दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल ले आई। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसा शुक्रवार की देर शाम नगर के बिलासपुर रोड स्थित ग्राम गंगापुर जदीद के पास हुआ। क्षेत्र के ग्राम आगापुर निवासी 25 वर्षीय राहुल अपने मित्र गांव निवासी सुभाष के साथ ग्राम राठौंडा से वापस घर लौट रहे थे। वहीं ग्राम राठौंडा का मझरा निवासी 34 वर्षीय हरीश अपनी ससुराल ग्राम नानकार से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस से तीनों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने राहुल और हरीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुभाष को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बताया कि राहुल अपने घर का चार भाइयों में सबसे छोटा पुत्र था। वह अपने दोस्त के साथ ग्राम रठौंडा किसी काम से गया था। वहीं मृतक हरीश के परिजनों ने बताया कि मृतक खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।मृतक अपने पीछे पत्नी और चार पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। बताया कि वह अपनी ससुराल से घर वापस लौट रहा था। हादसे में उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। सीओ राजवीर सिंह परिहार व कोतवाल पुष्कर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हादसा शुक्रवार की देर शाम नगर के बिलासपुर रोड स्थित ग्राम गंगापुर जदीद के पास हुआ। क्षेत्र के ग्राम आगापुर निवासी 25 वर्षीय राहुल अपने मित्र गांव निवासी सुभाष के साथ ग्राम राठौंडा से वापस घर लौट रहे थे। वहीं ग्राम राठौंडा का मझरा निवासी 34 वर्षीय हरीश अपनी ससुराल ग्राम नानकार से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस से तीनों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने राहुल और हरीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुभाष को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बताया कि राहुल अपने घर का चार भाइयों में सबसे छोटा पुत्र था। वह अपने दोस्त के साथ ग्राम रठौंडा किसी काम से गया था। वहीं मृतक हरीश के परिजनों ने बताया कि मृतक खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।मृतक अपने पीछे पत्नी और चार पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। बताया कि वह अपनी ससुराल से घर वापस लौट रहा था। हादसे में उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। सीओ राजवीर सिंह परिहार व कोतवाल पुष्कर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।