{"_id":"5862b0be4f1c1b132ceeb2cc","slug":"2016-running-up-the-police-but-there-was-trounced","type":"story","status":"publish","title_hn":"साल 2016 ः दौड़ती रही पुलिस, मगर होती रही फजीहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साल 2016 ः दौड़ती रही पुलिस, मगर होती रही फजीहत
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर
Updated Wed, 28 Dec 2016 12:11 AM IST
विज्ञापन
पुलिस
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
सहारनपुर में अलविदा हो रहे वर्ष 2016 में बेशक पुलिस के लिए कोई हाई प्रोफाइल मुसीबत खड़ी नहीं हुई, लेकिन आधा दर्जन से अधिक हुई बड़ी घटनाओं ने पुलिस को साल भर जमकर नचाया।
कार्पोरेशन बैंक में हुई 18 लाख की डकैती हो, घड़कौली प्रकरण हो या फिर मोबाइल व्यापारी हिमांशु हत्याकांड हो। इन घटनाओं में पुलिस की खूब फजीहत हुई। धरना प्रदर्शन तक हुए। घड़कौली प्रकरण में तो राजनीतिक रोटियां तक खूब सेंकी गईं।
आपराधिक घटनाओं के मामले में वर्ष 2016 में ग्राम घड़कौली में बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ, उससे पुलिस की खूब फजीहत हुई।
राजनीतिक दलों ने इसे जमकर रंग दिया और राजनीतिक रोटियां सेकीं। जातिगत संघर्ष को लेकर धरना प्रदर्शन किए गए, पंचायतें हुईं। इसके बाद ग्राम ढमोला में दोहरा हत्याकांड के लिए परेशानी का सबब बना।
यह प्रकरण के साल खत्म होते-होते भी पुलिस का पीछा नहीं छोड़ा। शहर के मोबाइल व्यापारी हिमांशु अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर लूटपाट कर बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दी।
रेलवे कालोनी में दारोगा अरविंद नैन को चाकुओं से गोदकर पिस्टल छीनकर बदमाशों ने पुलिस की साख को गिराया। देवबंद में दोनों संप्रदाय में एक दूसरे के धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए।
कार्पोरेशन बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर 18 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को ठेंगा दिखा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
नवंबर में बेहट की एसबीआई से चोरों ने 10 लाख की नगदी चोरी कर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। साल खत्म हो गया, लेकिन यह मामला अभी पूरी तरह से खुल नहीं पाया। ऐसी कई अन्य घटनाएं भी हुईं जिनमें बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी।
पुलिस कर्मियों पर भी भारी रहा साल ः सहारनपुर। इस साल पुलिस पर भी बदमाशों ने हमले किए। रेलवे कालोनी में लूट करके भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर दरोगा अरविंद नैन को बदमाशों ने चाकू से गोद डाला और पिस्टल छीन ली।
23 अक्तूबर को रात में बिहारीगढ़ में चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित एवं एक अन्य दरोगा द्वारा एक कार को रोक कर चेकिंग की। युवकों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर उन पर कार चढ़ा दी। जिसमें पीयूष दीक्षित एवं दरोगा घायल हो गए। दरोगा अभी भी चल पाने की सही स्थिति में नहीं आ पाया है।
प्रमुख घटनाएं।
ग्राम ढमोला में दोहरा हत्याकांड
घड़कौली में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना
शहर के मोबाइल व्यापारी हिमांशु अरोड़ा हत्याकांड
देवबंद में मूर्ति के क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना
रेलवे कालोनी में चौकी इंचार्ज को चाकू मारकर पिस्टल लूट
कार्पोरेशन बैँक में गार्ड की हत्या कर 18 लाख की लूट
बेहट स्थित एसबीआई बैंक में 10 लाख के नोटों की चोरी
शहर के दो डाक्टरों को परिवार समेत हत्या की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला
Trending Videos
कार्पोरेशन बैंक में हुई 18 लाख की डकैती हो, घड़कौली प्रकरण हो या फिर मोबाइल व्यापारी हिमांशु हत्याकांड हो। इन घटनाओं में पुलिस की खूब फजीहत हुई। धरना प्रदर्शन तक हुए। घड़कौली प्रकरण में तो राजनीतिक रोटियां तक खूब सेंकी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपराधिक घटनाओं के मामले में वर्ष 2016 में ग्राम घड़कौली में बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ, उससे पुलिस की खूब फजीहत हुई।
राजनीतिक दलों ने इसे जमकर रंग दिया और राजनीतिक रोटियां सेकीं। जातिगत संघर्ष को लेकर धरना प्रदर्शन किए गए, पंचायतें हुईं। इसके बाद ग्राम ढमोला में दोहरा हत्याकांड के लिए परेशानी का सबब बना।
यह प्रकरण के साल खत्म होते-होते भी पुलिस का पीछा नहीं छोड़ा। शहर के मोबाइल व्यापारी हिमांशु अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर लूटपाट कर बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दी।
रेलवे कालोनी में दारोगा अरविंद नैन को चाकुओं से गोदकर पिस्टल छीनकर बदमाशों ने पुलिस की साख को गिराया। देवबंद में दोनों संप्रदाय में एक दूसरे के धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए।
कार्पोरेशन बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर 18 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को ठेंगा दिखा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
नवंबर में बेहट की एसबीआई से चोरों ने 10 लाख की नगदी चोरी कर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। साल खत्म हो गया, लेकिन यह मामला अभी पूरी तरह से खुल नहीं पाया। ऐसी कई अन्य घटनाएं भी हुईं जिनमें बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी।
पुलिस कर्मियों पर भी भारी रहा साल ः सहारनपुर। इस साल पुलिस पर भी बदमाशों ने हमले किए। रेलवे कालोनी में लूट करके भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर दरोगा अरविंद नैन को बदमाशों ने चाकू से गोद डाला और पिस्टल छीन ली।
23 अक्तूबर को रात में बिहारीगढ़ में चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित एवं एक अन्य दरोगा द्वारा एक कार को रोक कर चेकिंग की। युवकों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर उन पर कार चढ़ा दी। जिसमें पीयूष दीक्षित एवं दरोगा घायल हो गए। दरोगा अभी भी चल पाने की सही स्थिति में नहीं आ पाया है।
प्रमुख घटनाएं।
ग्राम ढमोला में दोहरा हत्याकांड
घड़कौली में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना
शहर के मोबाइल व्यापारी हिमांशु अरोड़ा हत्याकांड
देवबंद में मूर्ति के क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना
रेलवे कालोनी में चौकी इंचार्ज को चाकू मारकर पिस्टल लूट
कार्पोरेशन बैँक में गार्ड की हत्या कर 18 लाख की लूट
बेहट स्थित एसबीआई बैंक में 10 लाख के नोटों की चोरी
शहर के दो डाक्टरों को परिवार समेत हत्या की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला