{"_id":"696fdc7115f5f330b6022271","slug":"a-bsp-divisional-in-charge-made-a-slip-of-the-tongue-and-the-party-expelled-him-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-167583-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बसपा के मंडल प्रभारी की जुबान फिसली, पार्टी ने किया निष्कासित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बसपा के मंडल प्रभारी की जुबान फिसली, पार्टी ने किया निष्कासित
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। अनुशासित मानी जाने वाली बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी अनिल कुमार के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक पुराना और दूसरा 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर हुई सभा का बताया जा रहा है। उसमें वह अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि सामने महिलाएं बैठी हैं। उसी को आधार मानते हुए जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बंधु ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
एक वीडियो में वह सरकार के प्रति अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि दूसरी में महिलाओं की मौजूदगी में ऐसी बात कह रहे हैं, जो आमतौर पर सार्वजनिक रूप से बोली नहीं जा सकती। उनकी वीडियो का पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया है। इसके बाद जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बंधु ने निष्कासन की कार्रवाई की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अनिल कुमार उर्फ पप्पू के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने तथा अनुशासनहीनता करने के कारण निष्कासित किए गए हैं। मायावती के जन्मदिन पर हुई सभा में उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जबकि वहां माताएं और बहनें बैठी थीं।
इसके अलावा दूसरी पार्टी के लिए भी अशोभनीय शब्द कहे, जो ठीक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं आया। ऐसे में पार्टी हित में उन्हें निष्कासित किया गया है।
Trending Videos
एक वीडियो में वह सरकार के प्रति अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि दूसरी में महिलाओं की मौजूदगी में ऐसी बात कह रहे हैं, जो आमतौर पर सार्वजनिक रूप से बोली नहीं जा सकती। उनकी वीडियो का पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया है। इसके बाद जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बंधु ने निष्कासन की कार्रवाई की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अनिल कुमार उर्फ पप्पू के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने तथा अनुशासनहीनता करने के कारण निष्कासित किए गए हैं। मायावती के जन्मदिन पर हुई सभा में उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जबकि वहां माताएं और बहनें बैठी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा दूसरी पार्टी के लिए भी अशोभनीय शब्द कहे, जो ठीक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं आया। ऐसे में पार्टी हित में उन्हें निष्कासित किया गया है।
