Saharanpur: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
गंगोह पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
विस्तार
सहारनपुर जनपद में गंगोह पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के दो सदस्य मौके से फरार हो गए।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसौदिया ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम 20 जनवरी की रात बुड्ढाखेड़ा मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपी भागने लगे, लेकिन पीछा कर तीन को दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें: UP: मेरठ के उजैद का आतंकी कनेक्शन उजागर, अलकायदा स्लीपर सेल से जुड़े मिले तार, पिता हैं फल विक्रेता
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव सलारपुरा निवासी आकाश और कय्यूम, तथा थाना भगवानपुर (जनपद हरिद्वार) के गांव सिकंदरपुर निवासी हसनैन के रूप में हुई है।
10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बुड्ढाखेड़ा तिराहे के पास से आठ और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इससे पहले दो बाइक आरोपियों के पास से बरामद की जा चुकी थीं। बरामद मोटरसाइकिलें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से चोरी की गई थीं।
पूछताछ में किया अपराध कबूल
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से विभिन्न राज्यों और आसपास के जिलों से मोटरसाइकिलें चोरी कर राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे और आपस में रकम बांट लेते थे।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
