{"_id":"6970cc9ec85d1ec89d0a804c","slug":"killing-suicide-ashok-was-planning-to-destroy-the-family-had-done-this-a-year-ago-brother-in-law-revealed-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Killing & Suicide: परिवार को खत्म करने की फिराक में था अशोक, एक साल पहले किया था ये काम, बहनोई ने किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Killing & Suicide: परिवार को खत्म करने की फिराक में था अशोक, एक साल पहले किया था ये काम, बहनोई ने किया खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में नकुड़ तहसील के संग्रह अमीन अशोक राठी ने मंगलवार को मां विद्यावती, पत्नी अंजिता, बेटे कार्तिक व देव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अशोक के बहनोई ने बताया कि पिता की मौत के बाद अशोक अवास में आ गया था।
अशोक राठी की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अशोक राठी अपने परिवार को खत्म करना चाहता था। करीब एक साल पहले संग्रह अमीन अशोक राठी ने अपने पूरे परिवार को नींद की गोलियां दे दी थीं। तब डॉक्टरों ने उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिवार को सतर्क रहने के लिए कहा था। हालांकि परिवार को जरा भी आभास नहीं था कि अशोक इतना बड़ा कदम उठा सकता है। यह भी सामने आया कि करीब चार साल पहले पिता की मौत के बाद अशोक अवसाद में चला गया था।
Trending Videos
अशोक के दोनों बेटों कार्तिक और देव की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
इस घटनाक्रम के बाद खारीबांस गांव में पहुंचे बड़े बहनोई जयवीर सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे अशोक की क्या मजबूरी रही होगी, यह समझ से परे है। आशंका यही है कि अशोक ने मानसिक अवसाद में इस घटना को अंजाम दिया है। बताया कि वह गत रविवार को अशोक के घर गए थे, वहां पर एक फरवरी को होने वाले नए मकान के मुहूर्त की तैयारी चल रही थी। पूरा परिवार खुश था। खुद अशोक भी बाजार से सामान खरीदारी में लगा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अशोक की मां विद्यावती और पत्नी अंजिता की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
जयवीर ने बताया कि परिवार में किसी तरह का कोई विवाद भी सामने नहीं आया था। उन्होंने बताया कि पिता की मौत के बाद से ही अशोक मानसिक तनाव में जरूर रहता था और पूर्व में भी वह पूरे परिवार को मुश्किल में डाल चुका था। वह परिवार के साथ गांव में बसना चाहता था। जयवीर के अनुसार अशोक ने अवसाद के कारण पहले भी परिवार को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हुआ था।
उसका चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था। वहीं से दवाई लेकर आता था। बताया कि डॉक्टरों ने भी परिवार को अशोक से बचकर रहने की सलाह दी थी। गांव में चर्चा यह भी थी कि अशोक कई बार पहले कह चुका था कि वह अपने पूर परिवार को खत्म करेगा। उसने अपने इस कथन को सत्य कर दिया और पूरे परिवार की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।
गांव में पहुंचे जनप्रतिनिधि
खारीबास गांव में बुधवार को जनप्रतिनिधि पहुंचे। पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी व भाजपा नेता राजसिंह माजरा ने गांव पहुंचकर परिजनों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी और घटना के विषय में बात की।
ये भी देखें...
Killing & Suicide: अशोक ने मां, पत्नी और दोनों बेटों को मारीं चार-चार गोलियां, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
गांव में पहुंचे जनप्रतिनिधि
खारीबास गांव में बुधवार को जनप्रतिनिधि पहुंचे। पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी व भाजपा नेता राजसिंह माजरा ने गांव पहुंचकर परिजनों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी और घटना के विषय में बात की।
ये भी देखें...
Killing & Suicide: अशोक ने मां, पत्नी और दोनों बेटों को मारीं चार-चार गोलियां, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
