{"_id":"6970c531dcc079d7e70bfdba","slug":"killing-suicide-ashok-shot-four-bullets-each-at-mother-wife-and-two-sons-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Killing & Suicide: अशोक ने मां, पत्नी और दोनों बेटों को मारीं चार-चार गोलियां, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Killing & Suicide: अशोक ने मां, पत्नी और दोनों बेटों को मारीं चार-चार गोलियां, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में नकुड़ तहसील के संग्रह अमीन अशोक राठी ने मंगलवार को मां विद्यावती, पत्नी अंजिता, बेटे कार्तिक व देव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर खुद को सुसाइड कर लिया था। बुधवार को पांचों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई।
सहारनपुर में पांचों मृतकों की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संग्रह अमीन अशोक राठी ने मां, पत्नी और दोनों बेटों के शरीर में 16 गोली दागी थीं, यानी सभी को चार-चार गोली मारी गईं, जबकि खुद को दो गोली मारी थी। कमरे के हालात यह थे कि दीवारें भी खून से सनी हुई थी। फर्श पर खून बह रहा था। वहीं, गोली नहीं मिलने पर अशोक के शव के पोस्टमार्टम में करीब डेढ़ घंटे लगा। सभी गोली माथे, कनपटी और सीने में लगी हैं। इसका खुलासा बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। वहीं, नशीले पदार्थ की पुष्टि के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया है।
Trending Videos
विलाप करते परिजन। फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
मंगलवार को सरसावा की कौशिक विहार कॉलोनी में नकुड़ तहसील के संग्रह अमीन अशोक राठी ने मां विद्यावती, पत्नी अंजिता, बेटे कार्तिक व देव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी थी। मंगलवार देर रात तक पांचों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। अब रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अशोक ने मां, पत्नी और दोनों बेटों को चार-चार गोली मारी थीं। यह गोली सभी के माथे, कनपटी और सीने में मारी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही नहीं, जब अशोक ने खुद को सीने में गोली मारी तो वह कुछ देर के लिए जीवित रहा। इसके बाद उसने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शव के पोस्टमार्टम में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा, क्योंकि सीने में लगी गोली रीढ़ की हड्डियों में फंस गई थी, जबकि एक्सरे में गोली दिखाई दे रही थी।
कई बार करना पड़ा एक्स-रे
पोस्टमार्टम हाउस में पोर्टेबल और सामान्य एक्स-रे मशीन की सुविधा है। शुरुआती एक्स-रे जिला अस्पताल में होता है। अशोक, उसकी मां, पत्नी और दोनों बेटों का एक्स-रे कई बार करना पड़ा। क्योंकि अशोक को छोड़कर सभी को चार-चार गोली लगी थी। ऐसे में चिकित्सकों की टीम को पोस्टमार्टम करने में काफी समय लगा।
पोस्टमार्टम हाउस में पोर्टेबल और सामान्य एक्स-रे मशीन की सुविधा है। शुरुआती एक्स-रे जिला अस्पताल में होता है। अशोक, उसकी मां, पत्नी और दोनों बेटों का एक्स-रे कई बार करना पड़ा। क्योंकि अशोक को छोड़कर सभी को चार-चार गोली लगी थी। ऐसे में चिकित्सकों की टीम को पोस्टमार्टम करने में काफी समय लगा।
नशीले पदार्थ की पुष्टि के लिए भेजा बिसरा
आशंका जताई जा रही थी कि अशोक ने हत्या करने से पहले सभी को नशीला पदार्थ दिया था। पोस्टमार्टम में पता चला है कि शरीर में कुछ पदार्थ था, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए बिसरा लैब में भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
ये भी देखें...
Killing & Suicide: सहारनपुर के अशोक ने पहले अपने सीने में... फिर कनपटी पर मारी गोली, सवाल- क्या संभव है यह?
आशंका जताई जा रही थी कि अशोक ने हत्या करने से पहले सभी को नशीला पदार्थ दिया था। पोस्टमार्टम में पता चला है कि शरीर में कुछ पदार्थ था, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए बिसरा लैब में भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।
ये भी देखें...
Killing & Suicide: सहारनपुर के अशोक ने पहले अपने सीने में... फिर कनपटी पर मारी गोली, सवाल- क्या संभव है यह?
