{"_id":"686c1de7405f5b900f070c7d","slug":"dehradun-youth-dies-sisters-accuse-him-of-murder-saharanpur-news-c-30-1-smrt1024-153500-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: देहरादून के युवक की मौत, बहनों ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: देहरादून के युवक की मौत, बहनों ने लगाया हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन

देवबंद कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची मृतक विशाल की बहनें व अन्य परिजन। संवाद
देवबंद। देहरादून के डोईवाला निवासी विशाल सिंघल (26) की देवबंद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला दो जुलाई का है। सोमवार को कोतवाली पहुंची विशाल की तीन बहनों ने भाभी और एक युवक पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी नंदनी अपनी दो बहनों के साथ कोतवाली पहुंची। बताया कि विशाल सिंघल उनका इकलौता भाई था, जिसने करीब तीन वर्ष पूर्व देवबंद निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह दोनों देवबंद में किराये पर रह रहे थे। विशाल देहरादून के ट्रांसपोर्ट में किसी के यहां पर नौकरी करता था। 2 जुलाई को विशाल काम पर देहरादून चला गया, लेकिन किसी वजह से उसे जल्दी वापस आना पड़ा।
नंदनी ने आरोप लगाया कि उस समय घर पर एक युवक था, जिसे विशाल ने देख लिया था। इसके बाद भाई-भाभी के बीच में झगड़ा हुआ। यह बात फोन पर विशाल ने नंदनी को बताई थी। नंदनी ने आरोप लगाया कि युवक और उसकी भाभी ने मिलकर विशाल से मारपीट की और फिर उसे जहरीला पदार्थ दे दिया। नंदनी ने आरोप लगाया कि परिजनों को गुमराह करने के लिए जहर देने के बाद उसे नगर में स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाया गया। यहां से मना होने के बाद वह उसे मुजफ्फरनगर अस्पताल लेकर गई, जहां विशाल की मौत हो गई।
उधर, थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना वाले दिन सूचना नहीं दी गई। अब शिकायत आई है तो गंभीरता से उसकी जांच की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी।
मौत के बाद दी ननद को जानकारी
नंदनी ने बताया कि उसकी एक बहन की शादी देवबंद में हो रखी है, जिस समय मुजफ्फरनगर में विशाल की मौत हुई तब जाकर भाभी ने देवबंद में रहने वाली बहन को पूरे मामले के बारे में बताया। इससे पहले कोई जानकारी नहीं दी। वहीं पर शव का पोस्टमार्टम भी कराया। इसके बाद देवबंद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वर्जन
इस संबंध में थाना पुलिस से पूरी जानकारी ली जाएगी। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। फिलहाल जांच शुरू करा दी गई है।
- आशीष तिवारी, एसएसपी
विज्ञापन

Trending Videos
डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी नंदनी अपनी दो बहनों के साथ कोतवाली पहुंची। बताया कि विशाल सिंघल उनका इकलौता भाई था, जिसने करीब तीन वर्ष पूर्व देवबंद निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह दोनों देवबंद में किराये पर रह रहे थे। विशाल देहरादून के ट्रांसपोर्ट में किसी के यहां पर नौकरी करता था। 2 जुलाई को विशाल काम पर देहरादून चला गया, लेकिन किसी वजह से उसे जल्दी वापस आना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदनी ने आरोप लगाया कि उस समय घर पर एक युवक था, जिसे विशाल ने देख लिया था। इसके बाद भाई-भाभी के बीच में झगड़ा हुआ। यह बात फोन पर विशाल ने नंदनी को बताई थी। नंदनी ने आरोप लगाया कि युवक और उसकी भाभी ने मिलकर विशाल से मारपीट की और फिर उसे जहरीला पदार्थ दे दिया। नंदनी ने आरोप लगाया कि परिजनों को गुमराह करने के लिए जहर देने के बाद उसे नगर में स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाया गया। यहां से मना होने के बाद वह उसे मुजफ्फरनगर अस्पताल लेकर गई, जहां विशाल की मौत हो गई।
उधर, थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना वाले दिन सूचना नहीं दी गई। अब शिकायत आई है तो गंभीरता से उसकी जांच की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी।
मौत के बाद दी ननद को जानकारी
नंदनी ने बताया कि उसकी एक बहन की शादी देवबंद में हो रखी है, जिस समय मुजफ्फरनगर में विशाल की मौत हुई तब जाकर भाभी ने देवबंद में रहने वाली बहन को पूरे मामले के बारे में बताया। इससे पहले कोई जानकारी नहीं दी। वहीं पर शव का पोस्टमार्टम भी कराया। इसके बाद देवबंद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वर्जन
इस संबंध में थाना पुलिस से पूरी जानकारी ली जाएगी। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। फिलहाल जांच शुरू करा दी गई है।
- आशीष तिवारी, एसएसपी