{"_id":"6951846269eb3dcc48041d8c","slug":"fire-breaks-out-in-warehouse-nearby-area-evacuated-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-166014-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: गोदाम में लगी आग, पास का क्षेत्र खाली कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: गोदाम में लगी आग, पास का क्षेत्र खाली कराया
विज्ञापन
ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में लगी आग से जला कपड़ा।संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सहारनपुर/पुवांरका। ट्रांसपोर्टनगर स्थित कपड़े के एक गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग में वेलवेट, सनील और जींस का कपड़ा जलकर राख हो गया। करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में दमकल विभाग को 12 घंटे लगे। दमकल की छह गाड़ियों के अलावा जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी।
थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरनवाज निवासी हमजा का यह गोदाम है। हमजा शनिवार रात करीब आठ बजे गोदाम बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद उन्हें फोन पर गोदाम से धुआं निकलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके बाद मिर्जापुर, सरसावा, देवबंद, गंगोह फायर स्टेशन से गाड़िया भेजी गई।
आग बुझाने के लिए जेसीबी मशीन से गोदाम की दीवारें और लोहे के दरवाजे तोड़े गए। टीनशेड नीचे झुक जाने के कारण आग पर पानी डालने में काफी दिक्कत आई। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
जेसीबी से कपड़े के थान, हौजरी और गारमेंट्स के माल को कुरेदा गया। लगातार उस पर पानी डाला गया। मौके पर भारी पुलिस बल और लोग जमा हो गए। आग पर करीब दो बजे जाकर दमकलकर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया। गोदाम से सुबह 11 बजे तक भी गोदाम से धुआं उठता रहा। हालांकि, अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
गोदाम मालिक के बेटे हमजा का कहना है कि आग से करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया।
Trending Videos
सहारनपुर/पुवांरका। ट्रांसपोर्टनगर स्थित कपड़े के एक गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग में वेलवेट, सनील और जींस का कपड़ा जलकर राख हो गया। करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में दमकल विभाग को 12 घंटे लगे। दमकल की छह गाड़ियों के अलावा जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी।
थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरनवाज निवासी हमजा का यह गोदाम है। हमजा शनिवार रात करीब आठ बजे गोदाम बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद उन्हें फोन पर गोदाम से धुआं निकलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके बाद मिर्जापुर, सरसावा, देवबंद, गंगोह फायर स्टेशन से गाड़िया भेजी गई।
आग बुझाने के लिए जेसीबी मशीन से गोदाम की दीवारें और लोहे के दरवाजे तोड़े गए। टीनशेड नीचे झुक जाने के कारण आग पर पानी डालने में काफी दिक्कत आई। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
जेसीबी से कपड़े के थान, हौजरी और गारमेंट्स के माल को कुरेदा गया। लगातार उस पर पानी डाला गया। मौके पर भारी पुलिस बल और लोग जमा हो गए। आग पर करीब दो बजे जाकर दमकलकर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया। गोदाम से सुबह 11 बजे तक भी गोदाम से धुआं उठता रहा। हालांकि, अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
गोदाम मालिक के बेटे हमजा का कहना है कि आग से करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया।
