UP: मेरठ में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास
मेरठ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सिविल डिफेंस के तत्वावधान में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया।
विस्तार
मेरठ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सिविल डिफेंस के तत्वावधान में शुक्रवार को डीएन इंटर कॉलेज, घंटाघर रेलवे रोड पर शाम 6:00 बजे ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमले जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन की तैयारियों की परख करना है।
चेतावनी सायरन से दी जाएगी आपात स्थिति की सूचना
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की स्थिति को दर्शाने के लिए तीव्र ध्वनि वाला चेतावनी सायरन बजाया जाएगा। यह सायरन एक विशेष लय में बजेगा, जिसमें आवाज पहले धीमी होगी, फिर तेज और उसके बाद कम होती जाएगी। यह संकेत आम नागरिकों को संभावित खतरे के प्रति सतर्क करने के लिए होता है।
यह भी पढ़ें: Weather Today: वसंत पंचमी पर बदला मौसम..., मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बागपत में बारिश
सायरन बजते ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल अथवा किसी वास्तविक आपात स्थिति में सायरन की आवाज सुनते ही लोगों को खुले स्थान छोड़कर सुरक्षित स्थानों, जैसे बेसमेंट या मजबूत इमारतों के भीतर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन सिग्नल मिलने तक सुरक्षित स्थान पर ही रहें।
संवेदनशील इलाकों में रहेगा ब्लैकआउट
ब्लैकआउट के दौरान सायरन बजते ही संवेदनशील स्थानों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित कर दी जाएगी। अंधेरा होने से ऐसे स्थानों की पहचान दुश्मन विमानों के लिए कठिन हो जाती है, जिससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कई विभागों की रहेगी सक्रिय भागीदारी
इस मॉक ड्रिल में विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन सेवा, एनसीसी, होमगार्ड, भारत स्काउट एवं गाइड सहित विभिन्न विभागों और संगठनों का सक्रिय सहयोग रहेगा।
