{"_id":"696543e2c3ca5527e103c5e8","slug":"pwd-will-do-special-repair-of-nawada-road-will-also-make-drain-saharanpur-news-c-30-1-smrt1053-167069-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: पीडब्ल्यूडी नवादा रोड की कराएगा विशेष मरम्मत, नाली भी बनाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: पीडब्ल्यूडी नवादा रोड की कराएगा विशेष मरम्मत, नाली भी बनाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहारनपुर। जलभराव के लिए चर्चित नवादा रोड के दिन बहुरने वाले हैं। रोड की विशेष मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को शासन से स्वीकृति मिल गई है। बताया गया है कि दोनों ओर नालियां भी बनाई जाएंगी, जिसके बाद जलभराव की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो सकेगा।
नवादा रोड की करीब एक दर्जन कॉलोनियों के घरों का पानी वर्षों से न्यू प्रणव नगर और उसकी पड़ोसी कॉलोनी में जा रहा है। इससे लोगों के घरों का नीव धंस रही है। पानी सड़क के ऊपर से क्रॉस करने की वजह से सड़क का भी करीब 50 मीटर का टुकड़ा तालाब बना हुआ है, जिसके बीच से निकलने के प्रयास में लोग दुपहिया वाहन लेकर गिर रहे हैं। ई-रिक्शा भी पलट चुकी हैं। पिछले सप्ताह जलभराव से परेशान दोनों कॉलोनियों के लोगों ने पानी पर बांध लगा दिया था।
चार दिन पहले नगर निगम के अधिकारियों ने पोकलेन ले जाकर बांध खुलवा दिया। इससे दोनों कॉलोनियों के लोग बाहर निकल आए थे और निगम अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई थी। अन्य कॉलोनियों के लोग भी सड़क पर उतर आए थे, जिससे टकराव की स्थिति बनी थी, लेकिन समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए सड़क की विशेष मरम्मत के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग से सांवलपुर नवादा होते हुए आईटीसी रोड बाईपास मार्ग 80.77 लाख रुपये से विशेष मरम्मत का काम होगा। दोनों ओर नाली भी बनाई जाएगी, जिससे पानी निकल सके। उधर, नगर निगम भी नाला निर्माण की योजना बना रहा है।
Trending Videos
नवादा रोड की करीब एक दर्जन कॉलोनियों के घरों का पानी वर्षों से न्यू प्रणव नगर और उसकी पड़ोसी कॉलोनी में जा रहा है। इससे लोगों के घरों का नीव धंस रही है। पानी सड़क के ऊपर से क्रॉस करने की वजह से सड़क का भी करीब 50 मीटर का टुकड़ा तालाब बना हुआ है, जिसके बीच से निकलने के प्रयास में लोग दुपहिया वाहन लेकर गिर रहे हैं। ई-रिक्शा भी पलट चुकी हैं। पिछले सप्ताह जलभराव से परेशान दोनों कॉलोनियों के लोगों ने पानी पर बांध लगा दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार दिन पहले नगर निगम के अधिकारियों ने पोकलेन ले जाकर बांध खुलवा दिया। इससे दोनों कॉलोनियों के लोग बाहर निकल आए थे और निगम अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई थी। अन्य कॉलोनियों के लोग भी सड़क पर उतर आए थे, जिससे टकराव की स्थिति बनी थी, लेकिन समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए सड़क की विशेष मरम्मत के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग से सांवलपुर नवादा होते हुए आईटीसी रोड बाईपास मार्ग 80.77 लाख रुपये से विशेष मरम्मत का काम होगा। दोनों ओर नाली भी बनाई जाएगी, जिससे पानी निकल सके। उधर, नगर निगम भी नाला निर्माण की योजना बना रहा है।