{"_id":"696541ba3d68ad2840020ae4","slug":"the-marriage-took-place-one-and-a-half-month-ago-the-wife-was-murdered-under-suspicion-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-167091-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: डेढ़ माह पहले हुई थी शादी, शक में कर दी थी पत्नी की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: डेढ़ माह पहले हुई थी शादी, शक में कर दी थी पत्नी की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
राधा की फाइल फोटो
विज्ञापन
सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर भूकड़ी में शादी के डेढ़ महीने बाद ही नवविवाहिता राधा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। पुलिस ने आरोपी पति सुजीत को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था कि वह मोबाइल पर किसी से बात करती है।
थाना बेहट क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी नाथीराम की बेटी राधा की शादी करीब डेढ़ महीने पहले कोतवाली देहात के गांव सलेमपुर भूकड़ी निवासी सुजीत के साथ हुई थी। नाथीराम ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही उसे परेशान कर रहे थे। वह दहेज में कार व ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे। बृहस्पतिवार को राधा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी। तब सुजीत ने फोन कर बताया था कि राधा को हार्टअटैक आया है। पिता नाथीराम और अन्य परिजन सलेमपुर भूकड़ी पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। उसके गले पर चोट के निशान थे। परिजनों ने तभी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कोतवाली देहात प्रभारी सुनील नागर के अनुसार पूछताछ में सुजीत ने बताया कि पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती थी, जिससे उसने मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ और सुजीत ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हुई है।
Trending Videos
थाना बेहट क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी नाथीराम की बेटी राधा की शादी करीब डेढ़ महीने पहले कोतवाली देहात के गांव सलेमपुर भूकड़ी निवासी सुजीत के साथ हुई थी। नाथीराम ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही उसे परेशान कर रहे थे। वह दहेज में कार व ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे। बृहस्पतिवार को राधा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी। तब सुजीत ने फोन कर बताया था कि राधा को हार्टअटैक आया है। पिता नाथीराम और अन्य परिजन सलेमपुर भूकड़ी पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। उसके गले पर चोट के निशान थे। परिजनों ने तभी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली देहात प्रभारी सुनील नागर के अनुसार पूछताछ में सुजीत ने बताया कि पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती थी, जिससे उसने मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ और सुजीत ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हुई है।