{"_id":"69660d6574e4c57c18015978","slug":"saharanpur-if-you-have-lost-your-vote-there-is-no-need-to-panic-become-a-voter-again-like-this-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आपकी वोट कट गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं, ऐसे बनें दोबारा वोटर; 60 हजार तो भर भी चुके फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आपकी वोट कट गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं, ऐसे बनें दोबारा वोटर; 60 हजार तो भर भी चुके फॉर्म
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
जिले में एसआईआर के दौरान 4.32 लाख मतदाताओं के वोट काट दिए गए। वोटर लिस्ट में दोबारा नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भरने का काम शुरू हो चुका है। सत्यापन में आवेदन सही पाए जाने पर वोट बन जाएगी। मेरठ, शामली, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर समेत सभी जिलों में कटी वोट दोबारा जोड़ने का काम चल रहा है।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एसआईआर अभियान में वोट कटने के बाद अब नए वोट जोड़ने पर जोर है। सभी बीएलओ को फार्म-6 अधिक से अधिक भरवाने के लिए कहा गया है। प्रशासन भी कॉलेज और महाविद्यालयों में विशेष कैंप लगवा रहा है। अभी तक जिले की सातों की विधानसभाओं में फार्म-6,7,8 मिलाकर 60,711 आवेदन हुए हैं।
Trending Videos
छह जनवरी को जारी ड्रॉफ्ट मतदाता सूची के अनुसार सातों विधानसभाओं में 22.10 लाख मतदाता हैं। पहले 26.42 लाख मतदाता पंजीकृत थे। सत्यापन के दौरान 4.32 लाख मतदाता एएसडी की सूची में मिले हैं। इनके नाम हटाए गए हैं। 1.61 लाख मतदाता वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैप नहीं हुए हैं। इन्हें नोटिस दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अभी नोटिस अपलोड नहीं हुए हैं। अब निर्वाचन कार्यालय का जोर नए वोट बनवाने पर हैं। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक पार्टियों से भी अपील की गई है। अभी तक सातों विधानसभाओं में नए वोट बनवाने के लिए रविवार तक फार्म-6 कुल 43,205 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह फार्म 6ए 12 लोगों ने भरे हैं। फार्म-7, 704 तो फार्म-8, 16,790 लोगों ने भरे हैं।
बेहट विधानसभा में 3426 लोगों ने फार्म छह भरा है। नकुड़ में 3435, नगर में सबसे अधिक 16595, देहात में 7432, देवबंद में 4045, रामपुर मनिहारान में 4751, गंगोह में 3521 लोगों ने वोट बनवाने के लिए फार्म भरा है। इसी तरह फार्म-7 भरने वाले लोगों की संख्या बेहट विधानसभा में 44, नकुड़ में 73, नगर में 94, देहात में 259, देवबंद में 70, रामपुर मनिहारान में 122 तो गंगोह में 42 है।
फार्म-8 भरने वाले मतदाताओं की संख्या बेहट में 1884, नकुड़ में 1582, नगर में 5290, देहात में 2577, देवबंद में 2007, रामपुर मनिहारान 1453, गंगोह विधानसभा में 1997 है। नए वोटर फार्म-6 को घोषणा पत्र और दस्तावेज के साथ भरकर जमा करा सकते हैं। इसी तरह सूची में शामिल नाम को हटाने के लिए फार्म-7 भरकर जमा कराना होगा। मतदाता सूची में शामिल वोटर के पता परिवर्तन आदि के लिए फार्म-8 भरा संबंधित दस्तावेजों के साथ भरा जा सकता है।