सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Saharanpur: A truck full of garbage overturned next to a poorly standing container in Shivalik hills, jammed

Saharanpur: शिवालिक की पहाड़ियों में खराब खड़े कंटेनर के बगल में पलटा कूड़े से भरा ट्रक, घंटों से लगा है जाम

अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Thu, 16 Oct 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार

लाल पुल के पास ट्रक पलट गया। खराब खड़े कंटेनर को किसी तरह धकेलकर आगे किया और वाहनों के लिए संकरा रास्ता बनाया। इसके बाद भी जाम लगा है और रेंगते हुए वाहन निकल रहे हैं।

Saharanpur: A truck full of garbage overturned next to a poorly standing container in Shivalik hills, jammed
कूड़े से भरा पलटा ट्रक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शिवालिक पहाड़ियों के बीच लोहे के पुल के पास बृहस्पतिवार सुबह खराब खड़े ट्रक की बगल में कूड़े से भरा ट्रक पलटने से जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद खराब ट्रक को तो वहां से हटवा दिया गया लेकिन कूड़े का ट्रक पड़ा होने के कारण दोपहर बाद तक वाहन रेंग-रेंग कर निकल रहे थे।  
Trending Videos

 

देहरादून से कूड़े के ट्रक भरकर हरिद्वार के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में जाते हैं। सुबह करीब छह बजे कूड़े से भरा ट्रक लाल पुल के पास खराब खड़े कंटेनर की ठीक बगल में पलट गया। इससे सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

कुछ वाहन चालकों ने काफी मशक्कत के बाद खराब खड़े कंटेनर को धक्का लगा कर वहां से हटवाया, जिसके बाद सड़क पर वन वे रास्ता बन सका। एक तरफ के वाहनों को रोक कर दूसरी तरफ के वाहनों को निकाला गया। दोपहर बाद तक यही स्थिति रही। इसके चलते शिवालिक पहाड़ियों में दस किमी तक लंबा जाम लगा रहा। स्कूल कालेज और आफिस जाने वाले विलंब से अपने स्थानों तक पहुंचे। 
 

दैनिक यात्रियों देहरादून के एक इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे अवि कांबोज, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव मुजतबा, सॉफ्टेवयर इंजीनियर प्रभात कुमार आदि ने बताया कि कूड़े के ट्रक ओवरलोड होकर चलते हैं। एक माह में कई बार यह पहाड़ियों के बीच दून हाईवे पर पलट चुके हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। 
 

इनका कहना है कि एलिवेटेड रोड भी तैयार हो चुकी है जिसे एक माह तक खोल कर भी रखा गया है। अब फिर से इसे बंद कर दिया है। उन्होंने एलिवेटेड रोड को वाहनों के लिए स्थायी तौर पर खोलने की मांग की है ताकि आएदिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed