{"_id":"697de6a5c275cafaa9059d06","slug":"saharanpur-missing-man-munnas-body-recovered-from-krishna-river-in-ramala-area-after-14-days-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: रमाला क्षेत्र में लापता व्यक्ति मुन्ना का शव कृष्णा नदी में मिला, 14 दिन से था गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: रमाला क्षेत्र में लापता व्यक्ति मुन्ना का शव कृष्णा नदी में मिला, 14 दिन से था गायब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 31 Jan 2026 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार
बागपत जनपद के रमाला क्षेत्र के अशरफाबाद थल गांव से लापता मुन्ना का शव 14 दिन बाद कंडेरा गांव के पास कृष्णा नदी के चेक डैम में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव में शनिवार को कृष्णा नदी पर बने चेक डैम में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
पुलिस ने कराई पहचान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। बाद में पहचान कराई गई तो मृतक की शिनाख्त अशरफाबाद थल गांव निवासी मुन्ना पुत्र उमरदीन (60) के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
14 दिन से था लापता
जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुन्ना बीते 14 दिनों से लापता था। उसकी गुमशुदगी रमाला थाने में दर्ज कराई गई थी और पुलिस परिजनों के साथ लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
पुलिस के अनुसार शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और संभवतः बहते हुए नदी के चेक डैम में फंस गया था। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
