{"_id":"686c1bcc033ce61a370fc747","slug":"the-first-phase-of-work-on-the-railway-station-is-complete-preparations-for-the-second-phase-have-begun-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-153478-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: रेलवे स्टेशन पर पहले चरण का काम पूरा, दूसरे की तैयारी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: रेलवे स्टेशन पर पहले चरण का काम पूरा, दूसरे की तैयारी शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन

सहारनपुर। अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर दूसरे चरण में होने वाले सुंदरीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर नया फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनेगा, जिस पर यात्रियों को रैंप की भी सुविधा मिलेगी। पुल पर दिव्यांग व बुजुर्गों को चढ़ने में परेशानी नहीं होगी।
सहारनपुर का रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है। रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया था। इस योजना के तहत पहले चरण में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, नए प्रवेश द्वार, गुरुद्वारा रोड की तरफ नई सड़क, नई पार्किंग बनाई गई। इसके अलावा पुरानी पार्किंग का नवीनीकरण सुंदरीकरण, प्लेटफार्म नंबर चार पर ग्रेनाइड, भगवान बुद्ध प्रतिमा, वेटिंग रूम और टिकटघर का सुंदरीकरण हुआ। सेकेंड एंट्री गेट पर नया सर्कुलेटिंग बनाया गया।
यात्रियों को लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी गई। नई पार्किंग बनाई। प्रथम चरण का काम पूरा होने के बाद रेलवे अधिकारी दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। फिलहाल दूसरे चरण में 12 मीटर चौड़ा और करीब 25 मीटर लंबा नया फुट ओवरब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है। यह पुल प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर अंबाला की तरफ बनेगा। इस पुल पर रैंप की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अन्य कार्य होने पर भी अधिकारी मंथन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
विज्ञापन

Trending Videos
सहारनपुर का रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है। रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया था। इस योजना के तहत पहले चरण में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, नए प्रवेश द्वार, गुरुद्वारा रोड की तरफ नई सड़क, नई पार्किंग बनाई गई। इसके अलावा पुरानी पार्किंग का नवीनीकरण सुंदरीकरण, प्लेटफार्म नंबर चार पर ग्रेनाइड, भगवान बुद्ध प्रतिमा, वेटिंग रूम और टिकटघर का सुंदरीकरण हुआ। सेकेंड एंट्री गेट पर नया सर्कुलेटिंग बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों को लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी गई। नई पार्किंग बनाई। प्रथम चरण का काम पूरा होने के बाद रेलवे अधिकारी दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। फिलहाल दूसरे चरण में 12 मीटर चौड़ा और करीब 25 मीटर लंबा नया फुट ओवरब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है। यह पुल प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर अंबाला की तरफ बनेगा। इस पुल पर रैंप की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अन्य कार्य होने पर भी अधिकारी मंथन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।