{"_id":"681bb078e2d165c9580fd5ba","slug":"allegations-of-stopping-the-marriage-procession-of-a-dalits-daughter-and-assault-police-is-investigating-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-122292-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: दलित की बेटी की बरात को रोकने और मारपीट करने का आरोप, पुलिस जांच कर रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: दलित की बेटी की बरात को रोकने और मारपीट करने का आरोप, पुलिस जांच कर रही
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 08 May 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संभल। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव करनपुर कायस्थ में बुधवार की शाम करीब पांच बजे दलित समाज की बेटी की बरात को दूसरी जाति के लोगों ने रोक लिया और अभद्रता भी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दलित समाज की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि बरात चढ़त के समय गलत भाषा के गाने बजाए जा रहे थे। इसका दूसरी जाति के लोगों ने विरोध किया तो कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने मामला शांत कराया दिया था। इसके बाद सारी रस्में अदा की गईं।
पुलिस को दी तहरीर में दलित समाज के व्यक्ति ने बताया है कि उनकी भतीजी की बरात गांव चकरपुर मेमरी से आई थी। बरात चढ़त के समय दूसरी जाति के लोगों ने बरात को रोक लिया और मारपीट करने लगे। बरात चढ़ाने का विरोध किया गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बरात चढ़त हुई है। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के बाद पथराव भी किया है। आरोप है कि दूल्हा के गले में डाले गए नोट के हार भी छीने गए हैं। थाना प्रभारी दलित समाज की बरात गुजर रही थी। दूसरे समाज के लोगों ने इसका विरोध किया था। बरात रोकने का मामला नहीं है। पुलिस मौके पर थी। इसलिए मामला शांत कराया गया था। दलित समाज के लोगों ने तहरीर दी है। जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस को दी तहरीर में दलित समाज के व्यक्ति ने बताया है कि उनकी भतीजी की बरात गांव चकरपुर मेमरी से आई थी। बरात चढ़त के समय दूसरी जाति के लोगों ने बरात को रोक लिया और मारपीट करने लगे। बरात चढ़ाने का विरोध किया गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बरात चढ़त हुई है। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के बाद पथराव भी किया है। आरोप है कि दूल्हा के गले में डाले गए नोट के हार भी छीने गए हैं। थाना प्रभारी दलित समाज की बरात गुजर रही थी। दूसरे समाज के लोगों ने इसका विरोध किया था। बरात रोकने का मामला नहीं है। पुलिस मौके पर थी। इसलिए मामला शांत कराया गया था। दलित समाज के लोगों ने तहरीर दी है। जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन