{"_id":"696e9982627634c9a10cf33a","slug":"bhakiyu-submitted-a-memorandum-to-the-sdm-demanding-fair-prices-for-crops-sambhal-news-c-204-1-chn1001-126160-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: भाकियू ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, फसलों का उचित दाम मांगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: भाकियू ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, फसलों का उचित दाम मांगा
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। भाकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांगों को सरकार तक पहुंचाने और उन पर शीघ्र कार्रवाई कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह लागू करने की मांग की गई। बताया गया कि किसानों को उनकी उपज के लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिलना चाहिए, लेकिन वर्तमान में फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। इससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। किसानों द्वारा बैंकों और साहूकारों से लिए गए संपूर्ण कर्ज को माफ किया जाए। इसके साथ ही सभी कृषि उत्पादों के लिए लाभकारी मूल्य तय करने और सरकार द्वारा बाजार में हस्तक्षेप कर उचित दाम सुनिश्चित कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में बिजली दरों में कमी या किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग भी शामिल रही। वहीं खाद, बीज और कीटनाशकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर सख्त रोक लगाने के साथ गुणवत्तापूर्ण सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस मौके पर जिला सचिव नरेश राघव, ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, योगेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र राघव, वीरपाल, कोकाराम यादव आदि शामिल रहे।
Trending Videos
ज्ञापन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह लागू करने की मांग की गई। बताया गया कि किसानों को उनकी उपज के लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिलना चाहिए, लेकिन वर्तमान में फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। इससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। किसानों द्वारा बैंकों और साहूकारों से लिए गए संपूर्ण कर्ज को माफ किया जाए। इसके साथ ही सभी कृषि उत्पादों के लिए लाभकारी मूल्य तय करने और सरकार द्वारा बाजार में हस्तक्षेप कर उचित दाम सुनिश्चित कराने की मांग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञापन में बिजली दरों में कमी या किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग भी शामिल रही। वहीं खाद, बीज और कीटनाशकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर सख्त रोक लगाने के साथ गुणवत्तापूर्ण सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस मौके पर जिला सचिव नरेश राघव, ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, योगेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र राघव, वीरपाल, कोकाराम यादव आदि शामिल रहे।
