{"_id":"681bb2593d81f1b4bf071faf","slug":"case-filed-against-seven-people-in-assault-cases-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-122281-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: मारपीट के मामलों में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: मारपीट के मामलों में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 08 May 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
असमोली। असमोली थाना पुलिस ने मारपीट के अलग-अलग मामलों में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव मवई ठाकुरान निवासी सुबोध शर्मा ने पुलिस को बताया कि वे अपनी बेटी के साथ गांव में पूजा का सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में रोककर महिला व उनके बेटों ने उसके साथ मारपीट की। इसमें वे घायल हुए। पुलिस ने धर्मेंद्र, हरर्वेंद्र और सर्वेंद्र और गुड्डों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरी ओर मिलक सैंधरी के निवासी रामगोपाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगोें के खिलाफ केस दर्ज किया है। रामगोपाल ने बताया कि उनका बेटा रोहित पांच मई को गांव में डीजे बजने के दौरान हो रहे डांस को देखने गया था। यहीं पर उसके साथ मारपीट की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रवेंद्र, कौशिंद्र और पृथीपाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
असमोली थाना क्षेत्र के गांव मवई ठाकुरान निवासी सुबोध शर्मा ने पुलिस को बताया कि वे अपनी बेटी के साथ गांव में पूजा का सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में रोककर महिला व उनके बेटों ने उसके साथ मारपीट की। इसमें वे घायल हुए। पुलिस ने धर्मेंद्र, हरर्वेंद्र और सर्वेंद्र और गुड्डों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरी ओर मिलक सैंधरी के निवासी रामगोपाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगोें के खिलाफ केस दर्ज किया है। रामगोपाल ने बताया कि उनका बेटा रोहित पांच मई को गांव में डीजे बजने के दौरान हो रहे डांस को देखने गया था। यहीं पर उसके साथ मारपीट की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रवेंद्र, कौशिंद्र और पृथीपाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।