सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Case registered, car driver away from police reach

Sambhal News: मुकदमा दर्ज, कार चालक पुलिस की पकड़ से दूर

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 05:03 AM IST
सार

संभल के अतरासी गांव में सड़क पार कर रहीं दो बहनों को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

विज्ञापन
Case registered, car driver away from police reach
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संभल। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अतरासी में ममेरी-फुफेरी बहनों आठ वर्षीय बच्ची और उसकी बहन ललतेश की जान लेकर कार दौड़ाने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस चालक को पकड़ नहीं सकी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर वैगनआर कार के नंबर के आधार पर बहजोई थाने में केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। चालक की तलाश जारी है। कार के नंबर के आधार पर छानबीन की। कार गांव सुल्तानपुर के व्यक्ति के नाम है। कार को कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार की शाम गांव अतरासी निवासी विक्रम सिंह की बेटी ललतेश (22) और भांजी गुंजन (8) dks सड़क पार करते समय वैगनआर कार चालक ने टक्कर मार दी थी। इसमें ललतेश तो गंभीर हालत में सड़क किनारे गिरी थी और गुंजन कार से टकराकर कार के अंदर फंस गई थी। आरोपी चालक ने कार को नहीं रोका और दौड़ाकर ले गया। ग्रामीणों ने पीछा किया तो घटनास्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर फरीदपुर चौराहे के पस गुंजन को फेंककर चला गया था। इस बीच डंपर से कुचल कर उसकी मौत हो गई थी।
परिजनों को अंदेशा है कि गुंजन जब कार से टकरा कर कार के अंदर घुसी तो वह घायल थी लेकिन चालक ने दूर ले जाकर या तो कुचल दिया चलती कार से फेंक दिया। पुलिस इस मामले की भी छानबीन कर रही है।
0000000
विक्रम सिंह का परिवार दिल्ली में रहता है, गुंजन नानी के साथ रहती थी

विक्रम सिंह ने बताया कि वह दूध का कारोबार दिल्ली में करते हैं। पूरा परिवार साथ रहता है। 15 दिन पहले ही बेटी ललतेश गांव आई थी। बताया कि गुंजन नानी के पास दो वर्ष से रहती थी। वह गांव में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार को सड़क पार करते समय बेटी और भांजी हादसे का शिकार हो गई। बताया कि गुंजन मुरादाबाद के थाना बिलारी अंतर्गत गांव देवरी की रहने वाली थी। उसके परिवार का भी रो रोकर बुरा हाल है।
00000000000000000

तीन दिन में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, ग्रामीणों ने दिया नंबर तो दर्ज हुई रिपोर्ट

हादसा कर भागने वाले चालक की कार का नंबर गांव अतरासी निवासी मोहन और प्रेमपाल ने देखा था। उन्होंने ही पीड़ित परिवार को बताया कि हादसा करने वाली कार वैन नहीं वैगनआर थी। जिसका नंबर यूपी 16एए 4244 था। पुलिस मंगलवार की शाम से जांच पड़ताल करने का हवाला देती रही लेकिन तीन दिन में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जब पीड़ित परिवार ने नंबर दिया तो रिपोर्ट दर्ज की गई है।
000000000000
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के व्यक्ति के नाम कार है। कार को कब्जे कर लिया गया है। चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया है। जल्द ही आरोपी चालक की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
-कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed