{"_id":"6923738665d291241100684c","slug":"two-crore-rupees-more-approved-for-arto-construction-work-will-speed-up-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-129320-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: एआरटीओ निर्माण के लिए दो करोड़ और मंजूर, काम में आएगी तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: एआरटीओ निर्माण के लिए दो करोड़ और मंजूर, काम में आएगी तेजी
विज्ञापन
बहजोई मार्ग पर गांव किसौली में बन रहा एआरटीओ कार्यालय। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
संभल। बहजोई मार्ग पर स्थित गांव किसौली में बन रहे एआरटीओ कार्यालय के निर्माण के लिए शासन ने दो करोड़ रुपये की दूसरी किस्त को मंजूरी दी है, जल्द ही बजट आवंटित होने वाला है। बजट मिलने पर कार्यालय का निर्माण कार्य तेजी से चलेगा। उम्मीद है कि जून महीने से पहले कार्यालय का काम पूरा हो जाएगा।
प्रशासन ने बहजोई मार्ग पर स्थित गांव किसौली में एआरटीओ कार्यालय के लिए करीब 28 बीघा भूमि चिह्नित की थी। कार्यालय निर्माण को 10.73 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था और पहली किस्त में दो करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था। जल निगम मुरादाबाद ने निर्माण की जिम्मेदारी संस्था सीएंडडीएस को सौंपी। कार्यालय भवन और सारथी हॉल बनाने को लेकर काम शुरू हुआ। भूतल का हिस्सा बनने के साथ ही पहली मंजिल पर भी निर्माण हो चुका है। पिलर भी खड़े कर दिए गए हैं।
इस बीच पूर्व में दी गई किस्त की धनराशि समाप्त होने लगी तो बजट के लिए शासन से पत्राचार किया गया। अब शासन ने दूसरी किस्त के तौर पर दो करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। बजट जल्द ही आवंटित होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद कार्यालय निर्माण में तेजी आएगी। बताते चलें कि अभी एआरटीओ कार्यालय संभल नई तहसील कार्यालय भवन में चल रहा है। कुछ कक्षों में कार्यालय संचालित होने से कर्मचारियों को परेशानी होती है। गांव किसौली में कार्यालय बनने से संभल, चंदौसी, गुन्नौर तहसील क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के लोगों को लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
0000
दस दिन से बंद हैं निर्माण, मजदूर घरों को लौटे
बहजोई मार्ग किनारे गांव किसौली में एआरटीओ का निर्माण कार्य दस दिन से बंद है। मजदूर घरों को लौट गए हैं। ठेकेदार का कहना है कि जितनी धनराशि मिली थी, उससे कहीं अधिक धनराशि निर्माण कार्य पर खर्च हो गई। फिलहाल निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। जब बजट मिलेगा तो निर्माण शुरू कराया जाएगा।
0000
.कार्यालय निर्माण के लिए शासन से दूसरी किस्त की मंजूरी मिल गई है। इसमें दो करोड़ रुपये की धनराशि है। कुछ दिनों में ही बजट आवंटित हो जाएगा। बजट आने पर निर्माण कार्य में और तेजी आएगी।
-अमिताभ चतुर्वेदी, एआरटीओ संभल
Trending Videos
प्रशासन ने बहजोई मार्ग पर स्थित गांव किसौली में एआरटीओ कार्यालय के लिए करीब 28 बीघा भूमि चिह्नित की थी। कार्यालय निर्माण को 10.73 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था और पहली किस्त में दो करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था। जल निगम मुरादाबाद ने निर्माण की जिम्मेदारी संस्था सीएंडडीएस को सौंपी। कार्यालय भवन और सारथी हॉल बनाने को लेकर काम शुरू हुआ। भूतल का हिस्सा बनने के साथ ही पहली मंजिल पर भी निर्माण हो चुका है। पिलर भी खड़े कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच पूर्व में दी गई किस्त की धनराशि समाप्त होने लगी तो बजट के लिए शासन से पत्राचार किया गया। अब शासन ने दूसरी किस्त के तौर पर दो करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। बजट जल्द ही आवंटित होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद कार्यालय निर्माण में तेजी आएगी। बताते चलें कि अभी एआरटीओ कार्यालय संभल नई तहसील कार्यालय भवन में चल रहा है। कुछ कक्षों में कार्यालय संचालित होने से कर्मचारियों को परेशानी होती है। गांव किसौली में कार्यालय बनने से संभल, चंदौसी, गुन्नौर तहसील क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के लोगों को लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
0000
दस दिन से बंद हैं निर्माण, मजदूर घरों को लौटे
बहजोई मार्ग किनारे गांव किसौली में एआरटीओ का निर्माण कार्य दस दिन से बंद है। मजदूर घरों को लौट गए हैं। ठेकेदार का कहना है कि जितनी धनराशि मिली थी, उससे कहीं अधिक धनराशि निर्माण कार्य पर खर्च हो गई। फिलहाल निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। जब बजट मिलेगा तो निर्माण शुरू कराया जाएगा।
0000
.कार्यालय निर्माण के लिए शासन से दूसरी किस्त की मंजूरी मिल गई है। इसमें दो करोड़ रुपये की धनराशि है। कुछ दिनों में ही बजट आवंटित हो जाएगा। बजट आने पर निर्माण कार्य में और तेजी आएगी।
-अमिताभ चतुर्वेदी, एआरटीओ संभल