सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   On completion of one year of Sambhal riot, administration takes strict action against objectionable posts on social media.

Sambhal News: संभल बवाल का साल पूरा होने पर प्रशासन की सख्ती आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर की तो कार्रवाई

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:17 AM IST
विज्ञापन
On completion of one year of Sambhal riot, administration takes strict action against objectionable posts on social media.
संभल में ड्रोन कैमरे से ली गई जामा म​स्जिद और आसपास की तस्वीर। संवाद - फोटो : शारिक साटा
विज्ञापन
संभल। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस एक वर्ष के पूरा होने पर कोई जश्न या शोक सार्वजनिक न मनाए इसको लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। शहर में पुलिस के साथ पीएसी और आरआरएफ को तैनात किया गया है। रविवार को दिनभर पुलिस की निगरानी बनी रही। जामा मस्जिद के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।
Trending Videos

एएसपी कुलदीप सिंह सत्यव्रत पुलिस चौकी में बने सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिससे क्रियाशील कैमरों की स्थिति की जानकारी रहे। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर टीम निगरानी कर रही है। किसी ने शोक या जश्न को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

24 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे जामा मस्जिद सर्वे करने के लिए कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव पहुंचे थे। करीब नौ बजे भीड़ उग्र हो गई थी। देखते ही देखते पथराव और आगजनी की गई। इसी दौरान फायरिंग की गई। इसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने जामा मस्जिद के नजदीक बवाल पर काबू पाया तो हिंदूपुरा खेड़ा में भीड़ ने हमला कर दिया था। बाइकों को फूंक दिया था। इसमें एसपी और पीआरओ भी घायल हो गए थे।
करीब चार घंटे तक शहर में बवाल किया गया था। दोपहर को करीब एक बजे बवाल शांत हुआ था। बवाल के बाद लगातार गिरफ्तारी की गईं। इसमें 133 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में 108 आरोपी जमानत पर हैं। 25 आरोपियों की जमानत नहीं हुई है। एनएसए के तहत मुल्ला अफरोज के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। यह हत्या के मामले में आरोपी है।

संभल में ड्रोन कैमरे से ली गई जामा मस्जिद और आसपास की तस्वीर। संवाद

संभल में ड्रोन कैमरे से ली गई जामा मस्जिद और आसपास की तस्वीर। संवाद- फोटो : शारिक साटा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed