{"_id":"681bb1a197e361b3500dbece","slug":"cricket-sambhal-defeated-pawansa-by-52-runs-sambhal-news-c-275-1-smbd1033-122276-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट : संभल ने पवांसा को 52 रनों से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट : संभल ने पवांसा को 52 रनों से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 08 May 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सरायतरीन।
गांव अतरासी के प्राचीन शिव मंदिर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में बुधवार को संभल और पवांसा टीम के बीच मैच खेला गया। संभल टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संभल ने पवांसा टीम को 52 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। संभल के गेंदबाज नासिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 24 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया। इस पर उन्हें कमेटी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संभल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए थे। मुस्तफा ने बीस गेंद पर तीन छक्के और एक चौक की मदद से शानदार 35 रन की पारी खेली। जबकि पवांसा टीम के गेंदबाज अमन ठाकुर ने तीन ओवर में 24 रन देखकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पवांसा की टीम नासिर की घातक गेंदबाजी के सामने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना पाई। पवांसा टीम की ओर से विवेक राघव ने 15 गेंद पर दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली लेकिन जीत फिर भी नहीं मिली। संभल टीम की ओर से गेंदबाज नासिर ने तीन ओवर में 19 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट करने के बाद 52 रन से मैच जीत लिया। क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट की कमेटी ने शानदार गेंदबाजी करने पर नासिर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
कमेटी के अध्यक्ष अत्तराम सिंह यादव ने नासिर को मैन ऑफ द मैच की शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान विरलेश यादव, संदीप यादव, शिव यादव, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव, हरी बाबू, मनोज यादव, कैलाश यादव, मनु यादव, रोहित कुमार, महीपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव अतरासी के प्राचीन शिव मंदिर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में बुधवार को संभल और पवांसा टीम के बीच मैच खेला गया। संभल टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संभल ने पवांसा टीम को 52 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। संभल के गेंदबाज नासिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 24 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया। इस पर उन्हें कमेटी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संभल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए थे। मुस्तफा ने बीस गेंद पर तीन छक्के और एक चौक की मदद से शानदार 35 रन की पारी खेली। जबकि पवांसा टीम के गेंदबाज अमन ठाकुर ने तीन ओवर में 24 रन देखकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पवांसा की टीम नासिर की घातक गेंदबाजी के सामने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना पाई। पवांसा टीम की ओर से विवेक राघव ने 15 गेंद पर दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली लेकिन जीत फिर भी नहीं मिली। संभल टीम की ओर से गेंदबाज नासिर ने तीन ओवर में 19 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट करने के बाद 52 रन से मैच जीत लिया। क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट की कमेटी ने शानदार गेंदबाजी करने पर नासिर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेटी के अध्यक्ष अत्तराम सिंह यादव ने नासिर को मैन ऑफ द मैच की शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान विरलेश यादव, संदीप यादव, शिव यादव, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव, हरी बाबू, मनोज यादव, कैलाश यादव, मनु यादव, रोहित कुमार, महीपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।