{"_id":"69640920252923654c0df1d6","slug":"face-scratched-left-left-leg-dog-left-leg-also-separated-from-the-jog-sambhal-news-c-15-1-mbd1057-810556-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: चेहरा नोचा, बाईं बांह उखाड़ ले गए कुत्ते... जांघ से बाईं टांग भी अलग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: चेहरा नोचा, बाईं बांह उखाड़ ले गए कुत्ते... जांघ से बाईं टांग भी अलग
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। गांव पौटा में कुत्तों के हमले में जान गंवाने वाली नौ साल की रिया का शव जिसने भी देखा, कलेजा कांप उठा। कुत्तों ने मासूम का चेहरा बुरी तरह नोच डाला था। बाएं हाथ और पैर को इस कदर काटा कि दोनों शरीर से ही अलग हो गए। बायां हाथ तो अब तक मिला भी नहीं।
मौके पर मां ममता मासूम का जगह-जगह पड़ा खून देखकर बार-बार बदहवास हो रही थी। गांव के इंद्रपाल सिंह ने बताया कि रिया गौतम अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी। जबकि दो भाई और एक बहन इससे छोटे हैं। घर में बड़ी होने के कारण सबकी लाडली थी। मां ममता ने जब शव देखा तो फूट-फूट रो पड़ी और बेसुध हो गई। होश में आने पर बोली कि कोई मेरी बिटिया की बांह तो ढूंढकर ला दो। गांव में लोग भी गमजदा हैं।
एक बीघा फसल में खींच-खींचकर नोचा
संभल। मासूम बालिका रिया गौतम को कुत्तों ने किस कदर नोचा, इसकी गवाही मौके पर गेहूं की फसल दे रही थी। करीब एक बीघा गेहूं की फसल कुत्तों के द्वारा भागदौड़ करने के चलते बिछ गई थी। लाजिमी ही इतने क्षेत्र में कुत्तों ने उसे घसीट-घसीट कर नोचा होगा। वह चीखती और चिल्लाती रही लेकिन जब तक मदद के लिए परिजन और गांव के लोग पहुंचे, कुत्तों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।
अब तक इन लोगों पर कर चुके हैं हमला
खूंखार कुत्ते गांव के बलवीर, महेंद्र सिंह, 12 वर्षीय ओमकार और आठ वर्षीय अभीश पर हमला कर चुके हैं। यही नहीं, गांव के 15-20 पशु भी ऐसे होंगे, जिन पर इन्होंने हमला किया है। बकरियों को भी अपना शिकार बनाया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
कुत्तों का आतंक... दो साल में चार लोगों की गई जान
संभल। जिले में शहर से लेकर गांवों तक कुत्तों का आतंक बना हुआ है। लोगों का खेत जाना तक मुश्किल हो गया है। सुप्रीम कोर्ट से लेकर शासन तक कुत्तों को पकड़ने के आदेश दे चुके हैं लेकिन प्रशासन फिर भी ध्यान नहीं दे रहा है। नतीजतन कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। वर्ष 2024 से अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। जिले की किसी भी नगर पालिका व नगर पंचायत में अभी तक एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर तक नहीं बना है। प्रशासन की इसी लापरवाही के चलते रविवार को संभल के पौटा गांव में कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
शासन का आदेश आ चुका है। नगर विकास और ग्राम पंचायत विभाग मिल कर कार्य कर रहे हैं। एबीसी सेंटर के लिए अभी कहीं भी भूमि चिह्नित नहीं हुई है। कार्य योजना चल रही है। जल्दी की समाधान किया जाएगा।
गोरखनाथ भट्ट, सीडीओ संभल
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
इन्होंने गंवाई जान
11 मार्च 2024- सरायतरीन के मोहल्ला नवाब खेल में 11 वर्षीय अहमद रजा को कुत्तों के झुंड ने आम के बाग में खेलते समय हमला कर मार डाला।
4 जून-2024- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मियां सराय में सपा विधायक इकबाल महमूद के पास अपनी बेटी के घर बेगमसराय सराय जा रहीं डेरा सराय की निवासी जुबैदा (70) को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला।
24 सितंबर-2024- ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरपुड़ा निवासी इशरत अली के इकलौते पांच वर्षीय बेटे शान को खेलते समय खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला।
11 जनवरी-2025- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पौटा निवासी रिया गौतम को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला।
Trending Videos
मौके पर मां ममता मासूम का जगह-जगह पड़ा खून देखकर बार-बार बदहवास हो रही थी। गांव के इंद्रपाल सिंह ने बताया कि रिया गौतम अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी। जबकि दो भाई और एक बहन इससे छोटे हैं। घर में बड़ी होने के कारण सबकी लाडली थी। मां ममता ने जब शव देखा तो फूट-फूट रो पड़ी और बेसुध हो गई। होश में आने पर बोली कि कोई मेरी बिटिया की बांह तो ढूंढकर ला दो। गांव में लोग भी गमजदा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक बीघा फसल में खींच-खींचकर नोचा
संभल। मासूम बालिका रिया गौतम को कुत्तों ने किस कदर नोचा, इसकी गवाही मौके पर गेहूं की फसल दे रही थी। करीब एक बीघा गेहूं की फसल कुत्तों के द्वारा भागदौड़ करने के चलते बिछ गई थी। लाजिमी ही इतने क्षेत्र में कुत्तों ने उसे घसीट-घसीट कर नोचा होगा। वह चीखती और चिल्लाती रही लेकिन जब तक मदद के लिए परिजन और गांव के लोग पहुंचे, कुत्तों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।
अब तक इन लोगों पर कर चुके हैं हमला
खूंखार कुत्ते गांव के बलवीर, महेंद्र सिंह, 12 वर्षीय ओमकार और आठ वर्षीय अभीश पर हमला कर चुके हैं। यही नहीं, गांव के 15-20 पशु भी ऐसे होंगे, जिन पर इन्होंने हमला किया है। बकरियों को भी अपना शिकार बनाया है।
कुत्तों का आतंक... दो साल में चार लोगों की गई जान
संभल। जिले में शहर से लेकर गांवों तक कुत्तों का आतंक बना हुआ है। लोगों का खेत जाना तक मुश्किल हो गया है। सुप्रीम कोर्ट से लेकर शासन तक कुत्तों को पकड़ने के आदेश दे चुके हैं लेकिन प्रशासन फिर भी ध्यान नहीं दे रहा है। नतीजतन कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। वर्ष 2024 से अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। जिले की किसी भी नगर पालिका व नगर पंचायत में अभी तक एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर तक नहीं बना है। प्रशासन की इसी लापरवाही के चलते रविवार को संभल के पौटा गांव में कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला। संवाद
शासन का आदेश आ चुका है। नगर विकास और ग्राम पंचायत विभाग मिल कर कार्य कर रहे हैं। एबीसी सेंटर के लिए अभी कहीं भी भूमि चिह्नित नहीं हुई है। कार्य योजना चल रही है। जल्दी की समाधान किया जाएगा।
गोरखनाथ भट्ट, सीडीओ संभल
इन्होंने गंवाई जान
11 मार्च 2024- सरायतरीन के मोहल्ला नवाब खेल में 11 वर्षीय अहमद रजा को कुत्तों के झुंड ने आम के बाग में खेलते समय हमला कर मार डाला।
4 जून-2024- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मियां सराय में सपा विधायक इकबाल महमूद के पास अपनी बेटी के घर बेगमसराय सराय जा रहीं डेरा सराय की निवासी जुबैदा (70) को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला।
24 सितंबर-2024- ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरपुड़ा निवासी इशरत अली के इकलौते पांच वर्षीय बेटे शान को खेलते समय खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला।
11 जनवरी-2025- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पौटा निवासी रिया गौतम को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला।