{"_id":"69543dbdc42ca9de29017b46","slug":"faizabad-and-ranikhet-express-should-stop-at-amroha-station-sambhal-news-c-284-1-jpn1008-154503-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: फैजाबाद व रानीखेत एक्सप्रेस का अमरोहा स्टेशन पर हो ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: फैजाबाद व रानीखेत एक्सप्रेस का अमरोहा स्टेशन पर हो ठहराव
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। दैनिक रेल यात्री समिति पदाधिकारियों ने डीआरएम को ज्ञापन देकर फैजाबाद और रानीखेत एक्सप्रेस का अमरोहा स्टेशन पर ठहराव समेत अन्य मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की।
समिति अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि कोरोना काल से बंद पुशपुल सवारी गाड़ी (दिल्ली से मुरादाबाद–मुरादाबाद से दिल्ली) का संचालन पुनः करवाया जाए। अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत अमरोहा स्टेशन पर निर्माण कार्य में हो रही देरी को संज्ञान में लिया जाए और जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूरा कराया जाए।
अमरोहा में चल रहे निर्माण कार्य के साथ साथ प्लेटफार्म दो व तीन की तरफ एक प्लेटफार्म तक आने जाने के लिए गेट, अतिरिक्त टिकट खिड़की, शौचालय आदि बनवाया जाए। इससे संभल, जोया से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
अमरोहा में निर्माण कार्य में दोनों, तीनों प्लेटफार्मों पर कोच लोकेटर लगवाए जाएं। प्लेटफार्म एक से दो पर आने-जाने के लिए एकमात्र एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा। प्लेटफार्मों की लंबाई अधिक होने की वजह के एक पुल कम है, इसलिए इसके बीच दो पुल बनवाएं जाए।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लालकुआं बांद्रा ट्रेन को प्रतिदिन या सप्ताह में तीन दिन चलवाया जाए। लालकुआं आनंद विहार इंटरसिटी को सप्ताह में दो दिन की जगह प्रतिदिन चलवाया जाए। हरिद्वार, देहरादून के लिए सीधी ट्रेन दी जाए।
Trending Videos
समिति अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि कोरोना काल से बंद पुशपुल सवारी गाड़ी (दिल्ली से मुरादाबाद–मुरादाबाद से दिल्ली) का संचालन पुनः करवाया जाए। अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत अमरोहा स्टेशन पर निर्माण कार्य में हो रही देरी को संज्ञान में लिया जाए और जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूरा कराया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा में चल रहे निर्माण कार्य के साथ साथ प्लेटफार्म दो व तीन की तरफ एक प्लेटफार्म तक आने जाने के लिए गेट, अतिरिक्त टिकट खिड़की, शौचालय आदि बनवाया जाए। इससे संभल, जोया से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
अमरोहा में निर्माण कार्य में दोनों, तीनों प्लेटफार्मों पर कोच लोकेटर लगवाए जाएं। प्लेटफार्म एक से दो पर आने-जाने के लिए एकमात्र एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा। प्लेटफार्मों की लंबाई अधिक होने की वजह के एक पुल कम है, इसलिए इसके बीच दो पुल बनवाएं जाए।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लालकुआं बांद्रा ट्रेन को प्रतिदिन या सप्ताह में तीन दिन चलवाया जाए। लालकुआं आनंद विहार इंटरसिटी को सप्ताह में दो दिन की जगह प्रतिदिन चलवाया जाए। हरिद्वार, देहरादून के लिए सीधी ट्रेन दी जाए।
