{"_id":"69543daf7e3f53a9c7050917","slug":"police-should-quickly-solve-the-case-of-theft-at-the-house-of-a-court-employee-sambhal-news-c-284-1-jpn1008-154537-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: काेर्ट कर्मी के घर चोरी का जल्द खुलासा करे पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: काेर्ट कर्मी के घर चोरी का जल्द खुलासा करे पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डीएम-एमपी से अर्दली रामचंद्र पांडेय के आवास में हुई चोरी के खुलासे की मांग की। एसपी ने जांच उपरांत जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया।
मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी एकत्र होकर डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद से मिले। कहा कि तीन दिन पहले सहकर्मी रामचंद्र पांडेय की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर चोरों ने उनके घर से करीब 35 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। वह परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। घर आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन आज तक चोरी की कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। चोर खुलेआम घूम रहे हैं। चोरों ने शहर की पॉश काॅलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। उनकी मांग है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाए। इस दौरान संतोष दुबे, शक्ति प्रसाद द्विवेदी, अजय सिंह, रामअवध यादव, फूल सिंह, रामचंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी एकत्र होकर डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद से मिले। कहा कि तीन दिन पहले सहकर्मी रामचंद्र पांडेय की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर चोरों ने उनके घर से करीब 35 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। वह परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। घर आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन आज तक चोरी की कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। चोर खुलेआम घूम रहे हैं। चोरों ने शहर की पॉश काॅलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। उनकी मांग है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाए। इस दौरान संतोष दुबे, शक्ति प्रसाद द्विवेदी, अजय सिंह, रामअवध यादव, फूल सिंह, रामचंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
