सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Sambhal, healthcare workers were running several illegal hospitals; four people have been arrested

UP: संभल में स्वास्थ्यकर्मी ही चलवा रहे थे कई अवैध अस्पताल, प्रत्येक से वसूलते थे पांच लाख, ऐसे हुआ भंडाफोड़

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Updated Fri, 19 Sep 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
सार

संभल में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। विभाग के ही कर्मचारी अवैध अस्पतालों को चलवाकर फर्जी पंजीकरण के नाम पर पांच लाख रुपये तक वसूली कर रहे थे। छापेमारी में 31 अस्पताल पकड़े गए, जिनमें 19 पर मुकदमा दर्ज हुआ। 

Sambhal, healthcare workers were running several illegal hospitals; four people have been arrested
बहजोई में अवैध अस्पतालाें के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते डीएम, एसपी और सीएमओ। संवाद - फोटो : संगठन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में विभाग के ही कर्मचारियों की पोल खुल गई। स्वास्थ्यकर्मी ही जिले में अवैध अस्पतालों का संचालन कराकर धन उगाही करते थे। यहां तक कि फर्जी पंजीकरण कराकर एक से पांच लाख तक वसूलते थे।

loader


मामले में दो कर्मचारियों समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर वसूली करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई व सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएम ने बताया कि लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध अस्पतालों का संचालन किया जा रहा था। मंगलवार को एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर में एक साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसमें 31 अवैध अस्पतालों पर छापा मारा। 19 अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया कि सभी अस्पताल में सामने आया कि किसी भी अस्पताल में चिकित्सक नहीं था। अवैध अस्पताल संचालन में वसूली किए जाने की जानकारी सामने आने पर गांव ऐंचोली पीएचसी में तैनात वार्ड वॉय नितिन उर्फ नितेंद्र गुप्ता, बहजोई सीएचसी में तैनात फिजियो थैरेपिस्ट गौरव बंसल, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी निवासी जगतपाल को पकड़ा है।

इसके अलावा जुनावई थाना क्षेत्र के गांव अहरौला नवाजी निवासी प्रेम सिंह, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव बहटकरन निवासी बबलू गिरि, जिला बुलंदशहर के नरौरा निवासी संगम, हयातनगर के सरायतरीन निवासी राजीव कौशिक के खिलाफ अवैध वसूली करने और धमकाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जगतपाल, प्रेमसिंह, बबलू गिरि और संगम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

पंजीकरण कानपुर का और अस्पताल संभल में संचालित
एसपी ने बताया कि जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि गुन्नौर में संचालित कृष्णा नर्सिंग होम का पंजीकरण कानपुर का है, जबकि संचालन गुन्नौर में किया जा रहा है। इसी तरह बहजोई में संचालित लाइफ केयर हॉस्पिटल का पंजीकरण भी कानपुर का पाया गया। डीएम ने बताया कि पंजीकरण दूसरे जिले से कराकर भी संचालित नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

जिन अस्पतालों में होती है घटना, उनसे करते हैं ज्यादा वसूली
डीएम ने बताया कि जिन अस्पतालों में घटना हो जाती है, वहां जाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अन्य लोग वसूली ज्यादा रुपये की करते हैं। यह जानकारी भी छानबीन में सामने आई है। कोई वसूली नहीं कर सके इसके लिए भी निगरानी कराई जाएगी। यदि कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दस्तावेज हैं तो वह कराएं, शिविर लगवाएंगे
डीएम ने कहा कि जो लोग अस्पताल, नर्सिंग होम या क्लीनिक संचालित करना चाहते हैं वह सीधे पंजीकरण कराएं। लंबित न रहें इसके लिए निर्देश दिए जाएंगे। जिनके दस्तावेज सही हैं वह पंजीकरण कराकर ही संचालन करें। किसी कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति से सांठगांठ कर संचालन न करें। यदि ऐसा पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजीकरण सरलता से किए जा सकें इसके लिए शिविर लगवाएंगे। इसके लिए बैठक कर निर्देश भी दे दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed