{"_id":"681bb0ca24fb8fbe4f02e8da","slug":"people-are-happy-with-the-armys-air-strike-to-eliminate-terrorists-sambhal-news-c-275-1-smbd1030-122266-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: आतंकियों के सफाए के लिए सेना की एयर स्ट्राइक से लोग खुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: आतंकियों के सफाए के लिए सेना की एयर स्ट्राइक से लोग खुश
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Updated Thu, 08 May 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संभल। भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इससे देश में रोष था। सेना ने 15 दिन बाद जो बदला लिया है। इससे खुशी की लहर है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग खुशी मना रहे हं। साथ ही आतिशबाजी भी छोड़ रहे हैं। सेना के शौर्य को सभी ने सलाम किया है। क्या बोले लोग-
- हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंक दुनिया से खत्म होना चाहिए। हमारी सेना इस आतंक को खत्म कर के ही रहेगी। एयर स्ट्राइक इसका नमूना है। आज पूरे देश में खुशी का माहौल है।-प्रदीप कुमार, अध्यक्ष, संभल बार एसोसिएशन, संभल
- एयर स्ट्राइक आतंकियों के खात्मे के लिए जरूरी है। हमारे देश में आकर आतंकी हमला करते हैं। इनको सेना सबक सिखा के रहेगी। पाकिस्तान ही आतंकवादियों को पनाह देता है। दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया है। इससे देश में खुशी है।-मोहम्मद हबीब, संभल
- हमारी सेना ने जो एयर स्ट्राइक की है। इससे पूरे देश में खुशी की लहर है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। आतंकियों का अंत दुनिया से होना चाहिए। हम सेना के इस ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हैं।- अजय कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, हिंदू जागृति मंच
- पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था। इससे पूरे देश में रोष था। सेना ने बदला लेकर देश में खुशी का माहौल बनाया है। अब पाकिस्तान आंख मिलाने की कोशिश नहीं करेगा। इसी तरह हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी।-कुलवीर सिंह, व्यापारी, संभल।
विज्ञापन
Trending Videos
- हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंक दुनिया से खत्म होना चाहिए। हमारी सेना इस आतंक को खत्म कर के ही रहेगी। एयर स्ट्राइक इसका नमूना है। आज पूरे देश में खुशी का माहौल है।-प्रदीप कुमार, अध्यक्ष, संभल बार एसोसिएशन, संभल
विज्ञापन
विज्ञापन
- एयर स्ट्राइक आतंकियों के खात्मे के लिए जरूरी है। हमारे देश में आकर आतंकी हमला करते हैं। इनको सेना सबक सिखा के रहेगी। पाकिस्तान ही आतंकवादियों को पनाह देता है। दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया है। इससे देश में खुशी है।-मोहम्मद हबीब, संभल
- हमारी सेना ने जो एयर स्ट्राइक की है। इससे पूरे देश में खुशी की लहर है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। आतंकियों का अंत दुनिया से होना चाहिए। हम सेना के इस ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हैं।- अजय कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, हिंदू जागृति मंच
- पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था। इससे पूरे देश में रोष था। सेना ने बदला लेकर देश में खुशी का माहौल बनाया है। अब पाकिस्तान आंख मिलाने की कोशिश नहीं करेगा। इसी तरह हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी।-कुलवीर सिंह, व्यापारी, संभल।