{"_id":"6966a387398496f986075b15","slug":"petrol-pump-manager-found-bleeding-in-a-field-shot-in-the-stomach-sambhal-news-c-204-1-chn1003-126005-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: खेत में लहूलुहान मिले पेट्रोल\n पंप मैनेजर, पेट में लगी थी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: खेत में लहूलुहान मिले पेट्रोल पंप मैनेजर, पेट में लगी थी गोली
विज्ञापन
विज्ञापन
जुनावई(संभल)। बदायूं में भाजपा नेता के पेट्रोल पंप के मैनेजर गोली लगने से घायल हो गए। हाईवे के किनारे खेत में अचेत अवस्था में मिले मैनेजर के पास में पड़ा तमंचा और जेब से कारतूस बरामद हुआ है। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का प्रयास माना जा रहा है, लेकिन रविवार को घायल के साथ हुए झगड़े को भी सामने रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदायूं के जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता का सहसवान क्षेत्र में बदायूं मेरठ हाइवे पर पेट्रोल पंप है। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कलां निवासी राजीव शर्मा (40) यहां मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे लोगों ने मैनेजर को पंप से कुछ दूर फौजी ढाबे के सामने खेत में घायल अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को सीएचसी में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पंप स्वामी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम करीब आठ बजे राजीव बस से अपने गांव जा रहे थे। बस में सवार बबराला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से उनका झगड़ा हो गया था। इस मामले में संबंधित व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, जिसे बाद में सोमवार को छोड़ दिया गया था। मंगलवार को घटना के समय तक वह पंप पर नहीं आए थे।
अहम बात यह है कि सहसवान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने जुनावई थाना प्रभारी से उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है, जिससे राजीव शर्मा का झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में अभी पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।
Trending Videos
प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का प्रयास माना जा रहा है, लेकिन रविवार को घायल के साथ हुए झगड़े को भी सामने रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदायूं के जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता का सहसवान क्षेत्र में बदायूं मेरठ हाइवे पर पेट्रोल पंप है। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कलां निवासी राजीव शर्मा (40) यहां मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे लोगों ने मैनेजर को पंप से कुछ दूर फौजी ढाबे के सामने खेत में घायल अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को सीएचसी में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पंप स्वामी भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम करीब आठ बजे राजीव बस से अपने गांव जा रहे थे। बस में सवार बबराला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से उनका झगड़ा हो गया था। इस मामले में संबंधित व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, जिसे बाद में सोमवार को छोड़ दिया गया था। मंगलवार को घटना के समय तक वह पंप पर नहीं आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अहम बात यह है कि सहसवान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने जुनावई थाना प्रभारी से उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है, जिससे राजीव शर्मा का झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में अभी पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।