{"_id":"6966a3c004cabfb31700d3c0","slug":"the-railway-cabin-remained-a-roadblock-and-remained-unmoved-sambhal-news-c-204-1-chn1003-125986-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: नहीं हटा रास्ते का रोड़ा बना रेलवे का केबिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: नहीं हटा रास्ते का रोड़ा बना रेलवे का केबिन
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी(संभल)। शहर में पिछले वर्ष चला अतिक्रमण विरोधी अभियान एसडीएम के जाते ही बंद हो गया और जहां जैसी स्थिति थी वैसी ही रह गई। उस समय कब्रिस्तान के पास स्थित रेलवे फाटक पर रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से सड़क चौड़ी करने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया भी रुक गई। रेलवे फाटक के पास बना केबिन हटाया जाना था, लेकिन यह आज तक नहीं हो सका। यही बजह है कि फाटक पर दिन में कई बार जाम लगता है, और लोग परेशान होते हैं।
नगर पालिका की ओर से रेलवे फाटक के आसपास जाम की समस्या को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई गई थी। इसके तहत कब्रिस्तान की जद में आई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर करीब 35 लाख रुपये की लागत से 50 मीटर लंबी और 21 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। योजना में फुटपाथ का निर्माण भी शामिल था। नवंबर में कब्रिस्तान के बाहर तक सड़क का निर्माण पूरा करा लिया गया था, लेकिन कब्रिस्तान रेलवे फाटक से बदायूं चुंगी की दिशा में जाने वाला हिस्सा अब तक अधूरा है। इससे फाटक के पास बना रेलवे का केबिन पीछे हटाया जाना था ताकि रेलवे क्रॉसिंग का रास्ता खुला छोड़ा जा सके।
रेलवे की ओर से केबिन हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है। केबिन नहीं हटने से सड़क चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है और रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन से केबिन को जल्द पीछे हटाने और सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा कराने की मांग की है। स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार ने बताया कि रेलवे फाटक से केबिन हटाने का मामला मंडल स्तर पर विचाराधीन है।
Trending Videos
नगर पालिका की ओर से रेलवे फाटक के आसपास जाम की समस्या को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई गई थी। इसके तहत कब्रिस्तान की जद में आई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर करीब 35 लाख रुपये की लागत से 50 मीटर लंबी और 21 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। योजना में फुटपाथ का निर्माण भी शामिल था। नवंबर में कब्रिस्तान के बाहर तक सड़क का निर्माण पूरा करा लिया गया था, लेकिन कब्रिस्तान रेलवे फाटक से बदायूं चुंगी की दिशा में जाने वाला हिस्सा अब तक अधूरा है। इससे फाटक के पास बना रेलवे का केबिन पीछे हटाया जाना था ताकि रेलवे क्रॉसिंग का रास्ता खुला छोड़ा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे की ओर से केबिन हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है। केबिन नहीं हटने से सड़क चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है और रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन से केबिन को जल्द पीछे हटाने और सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा कराने की मांग की है। स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार ने बताया कि रेलवे फाटक से केबिन हटाने का मामला मंडल स्तर पर विचाराधीन है।