सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   SIT again questioned MLA's son in the riot case

Sambhal News: विधायक के बेटे से एसआईटी ने बवाल मामले में फिर की पूछताछ

संवाद न्यूज एजेंसी, संभल Updated Fri, 09 May 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
SIT again questioned MLA's son in the riot case
loader
Trending Videos
संभल। सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल से बृहस्पतिवार को एसआईटी ने करीब डेढ़ घंटे दोबारा पूछताछ की है। एसआईटी बवाल से जुड़े मामले में सवाल पूछ रही है। इसी मामले में सुहेल इकबाल से मंगलवार को पांच घंटे पूछताछ की गई थी। उस दिन 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। बृहस्पतिवार को एसआईटी में शामिल असमोली सीओ कुलदीप कुमार की मौजूदगी में एसआईटी ने 50 से ज्यादा सवाल पूछे हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ सवाल एसआईटी बार-बार पूछ रही है। इसमें सबसे अहम सवाल यह है कि जामा मस्जिद पर 24 नवंबर को क्यों गए थे। किसने सूचना दी थी और आपके साथ कितने लोग थे। इसी तरह के कई सवाल हैं जो एसआईटी पूछ रही है। अभी भी कई सवाल के जवाब से एसआईटी संतुष्ट नहीं है। अब माना यह जा रहा है कि फिर से पूछताछ के लिए एसआईटी बुला सकती है। हालांकि एसआईटी की ओर से अभी फिर से बुलाने को लेकर स्पष्ट नहीं किया गया है।
Trending Videos

सुहेल इकबाल अधिवक्ताओं के साथ 12.30 बजे करीब कोतवाली पहुंचे थे। करीब दो बजे तक वह एसआईटी के साथ रहे। जब बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह एसआईटी का पूरा सहयोग कर रहे हैं,जो भी सवाल पूछा जा रहा है उसका सही जवाब दे रहे हैं। आगे कहा कि जब भी एसआईटी को सहयोग की जरूरत होगी वह सहयोग करेंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी सवाल पूछे जा रहे हैं वह जांच का हिस्सा हैं। इसलिए वह नहीं बताया जा सकता है जो अंदर पूछा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुहेल इकबाल ने आगे कहा कि कई सवाल ऐसे हैं जो मंगलवार को भी पूछे गए थे और अब भी पूछे गए हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को विवेचक ने पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को दोबारा से बुलाया था। इसी क्रम में पूछताछ की जा रही है। एसआईटी इस मामले में जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ना है।


24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में मुकदमा अपराध संख्या 335/24 दर्ज किया गया था। इसमें सुहेल इकबाल पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। जबकि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस मुकदमे की चार्जशीट दाखिल होनी है। इसलिए पुलिस विवेचना में सहयोग के लिए सांसद से पूछताछ कर चुकी है। अब सुहेल इकबाल से पूछताछ कर रही है। इसी मुकदमे में जामा मस्जिद कमेटी के सदर से पूछताछ एसआईटी ने की थी। जिसमें उनकी भूमिका संदिग्ध मिली और बवाल की साजिश रचने व गंभीर अपराध में झूठे बयान आदि देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वह 23 मार्च से ही जेल में बंद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed