{"_id":"697bcd1533772ad9fe0b8545","slug":"stray-animals-terrorize-cities-and-villages-the-culprits-are-unknown-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-131698-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: शहर से लेकर गांव तक छुट्टा जानवरों का आतंक, जिम्मेदार अन्जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: शहर से लेकर गांव तक छुट्टा जानवरों का आतंक, जिम्मेदार अन्जान
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल/गवां। जिले में शहर से लेकर गांव तक छुट्टा जानवरों का आतंक है। छुट्टा पशु खेतोंं में फसलों को पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं तो सार्वजनिक स्थानों से लेकर मुख्य मार्गों पर घूम रहे हैं। इनसे हमला करने अंदेशा भी है। वहीं कुत्ते और बंदर भी लोगों पर हमला कर रहे हैं। लोगों की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। फिर भी जिम्मेदार इन जानवरों को लेकर संजीदा नहीं हैं।
संभल शहर में मंडी समिति में छुट्टा गोवंश पशु घूमते नजर आ रहे हैं। यह पशु अनाज और फल-सब्जी को नुकसान पहुंचाते हैं। हसनपुर मार्ग के अलावा मोहल्ला बरेली सराय, दुर्गा कॉलोनी, हयातनगर में भी छुट्टा गोवंश पशु घूमते नजर आते हैं। जिनकी वजह से लोगों को हमला किए जाने का डर लगा रहता है। इसके अलावा ब्लॉक रजपुरा क्षेत्र में भी छुट्टा गोवंश पशुओं की मौजूदगी दिख रही है। कस्बा रजपुरा में ही सड़कों पर इन पशुओं का जमावड़ा रहता है।
वहीं खेतों में भी पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा पवांसा में भी संभल-बहजोई मार्ग पर छुट्टा गोवंश पशु पहुंच जाते हैं। मार्ग से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, पशु भटककर खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र में कड़ी सर्दी के बीच किसान खेतों पर मौजूद रहकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। हालांकि लोग और किसान भी इन पशुओं को संरक्षित किए जाने के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
.कई गांवों से छुट्टा गोवंश पशुओं को पकड़ लिया गया है। जो शेष पशु रह गए हैं उन्हें पकड़वाकर गोशाला में संरक्षित कराया जा रहा है।
-डॉ.आदेश कुमार, बीडीओ रजपुरा
.लगातार अभियान चलाकर छुट्टा गोवंश पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भेजा जा रहा है। अभियान जारी है, शेष पशुओं को संरक्षित करा दिया जाएगा।
-डॉ.मणिभूषण तिवारी, ईओ नगर पालिका संभल
Trending Videos
संभल शहर में मंडी समिति में छुट्टा गोवंश पशु घूमते नजर आ रहे हैं। यह पशु अनाज और फल-सब्जी को नुकसान पहुंचाते हैं। हसनपुर मार्ग के अलावा मोहल्ला बरेली सराय, दुर्गा कॉलोनी, हयातनगर में भी छुट्टा गोवंश पशु घूमते नजर आते हैं। जिनकी वजह से लोगों को हमला किए जाने का डर लगा रहता है। इसके अलावा ब्लॉक रजपुरा क्षेत्र में भी छुट्टा गोवंश पशुओं की मौजूदगी दिख रही है। कस्बा रजपुरा में ही सड़कों पर इन पशुओं का जमावड़ा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं खेतों में भी पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा पवांसा में भी संभल-बहजोई मार्ग पर छुट्टा गोवंश पशु पहुंच जाते हैं। मार्ग से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, पशु भटककर खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र में कड़ी सर्दी के बीच किसान खेतों पर मौजूद रहकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। हालांकि लोग और किसान भी इन पशुओं को संरक्षित किए जाने के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
.कई गांवों से छुट्टा गोवंश पशुओं को पकड़ लिया गया है। जो शेष पशु रह गए हैं उन्हें पकड़वाकर गोशाला में संरक्षित कराया जा रहा है।
-डॉ.आदेश कुमार, बीडीओ रजपुरा
.लगातार अभियान चलाकर छुट्टा गोवंश पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भेजा जा रहा है। अभियान जारी है, शेष पशुओं को संरक्षित करा दिया जाएगा।
-डॉ.मणिभूषण तिवारी, ईओ नगर पालिका संभल
