यूपी 112 पुलिस को ट्वीट कर मच्छरों से राहत दिलाने की मांग की, पुलिस मच्छर नाशक अगरबत्ती लेकर पहुंची


संभल। पुलिस हर समस्या में मददगार होती है। इस बार मच्छरों से राहत दिलाने का भी काम पुलिस ने किया है। चंदौसी के एक निजी अस्पताल में पत्नी व नवजात बच्ची के मच्छर काटने से परेशान युवक ने रविवार की रात यूूपी112 पुलिस को ट्वीट कर कहा कि उसकी पत्नी व नवजात बेटी मच्छरों से परेशान हैं।
कृप्या मच्छरों से राहत दिलाने के लिए कोई सामग्री उपलब्ध कराएं। इस ट्वीट के बाद यूपी 112 पुलिस की पीआरवी 3955 नर्सिंग होम पर पहुंच गई। ट्वीट करने वाले युवक को मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई। यूपी पुलिस की ओर से यूपी112 पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की गई है।
युवक की इस मांग का ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल युवक ने अपने ट्वीट में कहा था कि उसकी पत्नी ने नन्ही परी को जन्म दिया है। पत्नी निजी अस्पताल में भर्ती हैं और यहां मच्छरों से बेहद परेशान हैं। इसलिए मच्छरों से निजात के लिए कोई सामग्री उपलब्ध कराएं। इसके बाद पुलिस कर्मी मच्छर नाशक अगरबत्ती लेकर पहुंचे।