सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   UP: Father last wish fulfilled..After death, son built Samadhi inside the house; ritual worship done saints

UP: पिता की अंतिम इच्छा की पूरी...मौत के बाद घर के अंदर बेटे ने बनाई समाधि; संतों से विधिवत करवाई पूजा

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 30 Nov 2023 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

चंदौसी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि पिता की अंतिम इच्छा थी कि मौत के बाद घर में ही समाधि बनाई जाए। प्राण त्यागने के बाद साधु-संतों से पूजा पाठ करवाकर समाधि तैयार की गई। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है।

UP: Father last wish fulfilled..After death, son built Samadhi inside the house; ritual worship done saints
संभल में पिता की समाधि पर बैठा बेटा सुधीर कुमार - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। बेटे ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए घर के अंदर ही उनकी समाधि बनाई है। पुजारी के नाम से लोकप्रिय 65 वर्षीय शख्स झाड़-फूंक से लोगों का इलाज करते थे। पंचशील कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि पिता अशोक कुमार की अंतिम अच्छा थी कि उनके निधन के बाद उनकी समाधि बनाई जाए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


हमारे पास अन्य कोई जगह नहीं  थी इसलिए घर में ही साधु संतों ने विधिवत पूजन कर उन्हें समाधि दिलाई। सुनील ने बताया कि उनके पिता अशोक कुमार बाबा गोरखनाथ के पुजारी थे। इसलिए पिता ने घर में छोटा सा मंदिर बनाया था। काफी लोग पूजा व उपचार के लिए उनके पास आते थे। पिता काफी समय से नेत्रहीन थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


वह कहते थे कि जब उनकी शरीर साथ छोड़ दे तो अंतिम संस्कार करने के बजाए समाधि बना दी जाए। उन्हें बुखार आया था और करीब 15 दिन पहले डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके चलते बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया था। पिता की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए गोरखनाथ पंथ के साधु संतों को बुलाया गया था। उन्होंने ही विधिवत रूप से पिता को समाधि दिलाई।


हम चार भाई हैं, किसी ने भी उनके शव को हाथ नहीं लगाया। उनके पंथ के लोगों ने विधिवत से समाधि की प्रक्रिया को पूरा कराया। इस पूरे घटना क्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। घर में समाधि बनाने की चर्चा फैली तो पुलिसकर्मी भी पंचशील कॉलोनी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि कॉलोनी में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की तो सिपाही लौट आए। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है। 

आसपास के लोगों को नहीं कोई एतराज

पंचशील कॉलोनी में घर के अंदर समाधि बनाए जाने के बाद बुधवार को किसी ने भी एतराज नहीं किया। न ही किसी ने विरोध किया है। आसपास के लोगों का कहना था कि वह उन्हें संत मानते थे। उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed