ऐसी कार्रवाई हो कि पाक की कमर टूट जाए
खलीलाबाद के बालूशासन से युवाओं की टोली ने बघौली, पलथिया से होते हुए बघौली पुल तक कैंडल मार्च निकाला। भारत सरकार से पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान त्रिवेणी पांडेय, अभिषेक कुमार राय, निखिल राय, शिवम राय, दीपक राय, श्यामराज, प्रमोद कुमार शर्मा, शुभम राय, चिंतामणि राय, अजीत दुबे आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में खलीलाबाद के नेहिया में भारतीय किसान संघ ने दो मिनट मौन रहकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान अध्यक्ष भागवत सिंह, बालेंदु राय, इंद्रजीत सिंह, रजान सिंह, पिंटू राय, लालजी चौरसिया, रामरक्षा राय, रुद्रनाथ राय समेत अन्य मौजूद रहे। इसी क्रम में समाज सेवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहद्दीनपुर में श्रद्धांजलि सभा हुई। राजेंद्र कुमार भारती, गोरख प्रसाद चौरसिया, इदरीश अली मंसूरी, इल्तिजा हुसेन, अलाउद्दीन फौजी, जय प्रकाश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
पुतला जलाकर जताया आक्रोश
धनघटा। शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को रविवार को चंद्रौटी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानमती दुषाद के नेतृत्व में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही पाक पीएम इमरान खान पुतला जलाया। इस दौरान प्रधान मोतीचंद दुषाद, अरविंद यादव उर्फ पिंकू, धर्मेंद्र, राजीव, जितेंद्र यादव, देवीलाल, दिलीप, इंद्र यादव, राहुल शर्मा, दीपक शर्मा आदि रहे। देवकली में छात्र छात्राओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधान मदनलाल साहू, पप्पू अग्रहरि, अजय अग्रहरि, राहुल मद्देशिया, निखिल अग्रहरि, विपिन, अशोक, आशुतोष, दीपू अग्रहरि, केदार उर्फ विजय गुप्ता, जयप्रकाश कसौधन, डॉ डीडी सिंह, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।