{"_id":"691f7d1ef79308f42a063489","slug":"teenage-girl-jumps-into-river-from-bridge-rescued-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-141609-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: पुल से नदी में कूदी किशोरी, बचाई गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: पुल से नदी में कूदी किशोरी, बचाई गई
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मेंहदावल। मेंहदावल थानाक्षेत्र के करमैनी पुल से एक किशोरी सुबह 9 बजे के करीब नदी में कूद गई। नदी में कूदते समय उसे क्षेत्र के ही युवक ने देख लिया और मल्लाहों के सहयोग से बाहर निकलवाया। किशोरी घर के लोगों से नाराज होकर नदी में कूदी थी। वह गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र बेलौहा की रहने वाली है। परिजनों ने उसको मंद बुद्धि बताया।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल यादव ने बताया कि वह क्षेत्र में निकले थे। उन्होंने देखा कि किशोरी करमैनी पुल से राप्ती नदी में कूद गई है। उन्होंने तुरंत ही मल्लाहों को बुलाया और किशोरी को बचाने के लिए भेजा। मल्लाह नाव लेकर गए और नदी में डूब रही किशोरी को बाहर निकाला। किशोरी ने बताया कि वह घर से नाराज होकर निकली थी।
उसकी उम्र 17 साल है और वह रामनेवास की पुत्री है तथा उसका नाम उमा है। परिवार के लोगों से नाराज होकर वही नदी में कूद गयी। इसके बाद उसे कैंपियरगंज थाने की करमैनी घाट पुलिस चौकी पर ले जाया गया। पुलिस चौकी पर उसके परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने किशोरी को मंद बुद्धि बताया। संवाद
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शी राहुल यादव ने बताया कि वह क्षेत्र में निकले थे। उन्होंने देखा कि किशोरी करमैनी पुल से राप्ती नदी में कूद गई है। उन्होंने तुरंत ही मल्लाहों को बुलाया और किशोरी को बचाने के लिए भेजा। मल्लाह नाव लेकर गए और नदी में डूब रही किशोरी को बाहर निकाला। किशोरी ने बताया कि वह घर से नाराज होकर निकली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी उम्र 17 साल है और वह रामनेवास की पुत्री है तथा उसका नाम उमा है। परिवार के लोगों से नाराज होकर वही नदी में कूद गयी। इसके बाद उसे कैंपियरगंज थाने की करमैनी घाट पुलिस चौकी पर ले जाया गया। पुलिस चौकी पर उसके परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने किशोरी को मंद बुद्धि बताया। संवाद