{"_id":"691f82995a73a94a42009297","slug":"bolero-hits-bike-of-cousins-one-dead-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-141579-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: चचेरे भाइयों की बाइक पर बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: चचेरे भाइयों की बाइक पर बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:35 AM IST
विज्ञापन
बोलेरों गाड़ी के नीचे फंसी हुई बाइक । स्रोत - ग्रामीण
विज्ञापन
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में आमी नदी पर स्थित बालूशासन पुल के पास बुधवार रात बोलेरो ने चचेरे भाइयों को रौंद दिया। बाइक बोलेरो में फंसकर तकरीबन 500 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। उनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा मेडिकल काॅलेज में मौत से संघर्ष कर रहा है। बखिरा थाना क्षेत्र के चंदनी गांव के रामचरन का 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद तथा रामकरन का 17 वर्षीय पुत्र साहिल 19 नवंबर की देर शाम बघौली गए थे। दोनों बाइक से 7 बजे के करीब घर लौट रहे थे। बालूशासन पुल के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
दोनों भाई दूर जा गिरेे। उनकी बाइक बोलेरो में फंसकर घिसटने लगी। इससे सड़क से चिंगारी निकलने लगी। चालक गाड़ी लेकर तकरीबन 500 मीटर तक गया। जब बाइक नहीं निकली तो बोलेरो चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। प्रमोद की स्थिति में सुधार न होता देखकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में ही प्रमोद की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
जिला अस्पताल की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं उसका चचेरा भाई साहिल मेडिकल कॉलेज में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।
कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता रामचरन की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्जकर उसकी तलाश कर रही है।
Trending Videos
दोनों भाई दूर जा गिरेे। उनकी बाइक बोलेरो में फंसकर घिसटने लगी। इससे सड़क से चिंगारी निकलने लगी। चालक गाड़ी लेकर तकरीबन 500 मीटर तक गया। जब बाइक नहीं निकली तो बोलेरो चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। प्रमोद की स्थिति में सुधार न होता देखकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में ही प्रमोद की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
जिला अस्पताल की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं उसका चचेरा भाई साहिल मेडिकल कॉलेज में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।
कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता रामचरन की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्जकर उसकी तलाश कर रही है।

बोलेरों गाड़ी के नीचे फंसी हुई बाइक । स्रोत - ग्रामीण

बोलेरों गाड़ी के नीचे फंसी हुई बाइक । स्रोत - ग्रामीण