{"_id":"6963fddd22176ffbc403277d","slug":"a-protest-march-was-held-against-the-atrocities-committed-against-hindus-in-bangladesh-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144257-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाला विरोध जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाला विरोध जुलूस
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
बांग्लादेश के खिलाफ जुलूस निकालते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता-स्रोत पार्टी
विज्ञापन
संतकबीरनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खलीलाबाद के आजाद चौक से मेंहदावल बाईपास तक विरोध जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से कठोर निर्णय लेने की मांग की है।
जिला प्रभारी हरेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे संगठित अत्याचारों, मंदिरों पर हमलों, महिलाओं एवं बच्चों के साथ की जा रही बर्बरता तथा भय के माहौल में हो रहे जबरन पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध बताते हुए भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया।
जिलाध्यक्ष दुर्विजय सिंह यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में राष्ट्रपति को एक औपचारिक पत्र प्रेषित कर संविधान प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार को तत्काल एवं कठोर निर्णय लेने के निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक और नैतिक नेतृत्व वाले देश से यह अपेक्षा की जाती है कि वह पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर केवल मौन न साधे, बल्कि अपनी कूटनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय शक्ति का उपयोग कर पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की ठोस गारंटी मिलने तक भारत-बांग्लादेश के सभी व्यापारिक एवं कूटनीतिक संबंध तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाएं। साथ ही बांग्लादेश को भारत द्वारा दी जा रही बिजली आपूर्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में दिए जा रहे विशेष संरक्षण पर केंद्र सरकार तत्काल स्पष्ट और कठोर निर्णय ले।
जुलूस में जिला महासचिव अजय नारायण मिश्र, जिला संगठन मंत्री ब्रह्मदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, कृष्ण चन्द चौधरी, सुरेश चंद, लवकुश नागवंशी, डाॅ. जीके सागर, मीरा यादव आदि शामिल रहे।
Trending Videos
जिला प्रभारी हरेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे संगठित अत्याचारों, मंदिरों पर हमलों, महिलाओं एवं बच्चों के साथ की जा रही बर्बरता तथा भय के माहौल में हो रहे जबरन पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध बताते हुए भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष दुर्विजय सिंह यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में राष्ट्रपति को एक औपचारिक पत्र प्रेषित कर संविधान प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार को तत्काल एवं कठोर निर्णय लेने के निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक और नैतिक नेतृत्व वाले देश से यह अपेक्षा की जाती है कि वह पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर केवल मौन न साधे, बल्कि अपनी कूटनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय शक्ति का उपयोग कर पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की ठोस गारंटी मिलने तक भारत-बांग्लादेश के सभी व्यापारिक एवं कूटनीतिक संबंध तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाएं। साथ ही बांग्लादेश को भारत द्वारा दी जा रही बिजली आपूर्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में दिए जा रहे विशेष संरक्षण पर केंद्र सरकार तत्काल स्पष्ट और कठोर निर्णय ले।
जुलूस में जिला महासचिव अजय नारायण मिश्र, जिला संगठन मंत्री ब्रह्मदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, कृष्ण चन्द चौधरी, सुरेश चंद, लवकुश नागवंशी, डाॅ. जीके सागर, मीरा यादव आदि शामिल रहे।