{"_id":"6963fca3e92299639401e563","slug":"curiosity-a-python-climbed-a-tree-in-mahuli-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144254-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"काैतूहल: महुली में पेड़ पर चढ़ा अजगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काैतूहल: महुली में पेड़ पर चढ़ा अजगर
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महुली। महुली-हरिहरपुर मार्ग के किनारे रविवार को पेड़ पर विशालकाय अजगर चढ़ गया। उसको देख राहगीर सहम गए। थोड़ी ही देर में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी लेकिन वन विभाग के कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे।
कड़ाके की ठंड के बाद रविवार को धूप निकली थी। इसी धूप के कारण महुली-हरिहरपुर मार्ग पर कुछ बच्चों ने एक अजगर को पेड़ पर चढ़ते देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर आसपास के लोग और राहगीरों की भीड़ लग गई। अजगर पेड़ पर रेंगता रहा।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने वनविभाग को दी। लेकिन, मौके पर वनविभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था। अजगर लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। देर शाम तक यह अजगर पेड़ पर रहा। संवाद
Trending Videos
कड़ाके की ठंड के बाद रविवार को धूप निकली थी। इसी धूप के कारण महुली-हरिहरपुर मार्ग पर कुछ बच्चों ने एक अजगर को पेड़ पर चढ़ते देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर आसपास के लोग और राहगीरों की भीड़ लग गई। अजगर पेड़ पर रेंगता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी सूचना ग्रामीणों ने वनविभाग को दी। लेकिन, मौके पर वनविभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था। अजगर लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। देर शाम तक यह अजगर पेड़ पर रहा। संवाद