{"_id":"6963fd78ec01041148010c8c","slug":"medical-store-owner-arrested-for-selling-banned-cough-syrup-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144291-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:13 AM IST
विज्ञापन
कफ सिरप मामले में पकड़ा गया आरोपी-स्रोत पुलिस
विज्ञापन
संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित औषधि बेचने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद असद निवासी भिटवा टोला को पुरानी सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर औषधि निरीक्षक खलीलाबाद प्रीति सिंह की तहरीर के आधार पर फर्म स्वामी मेसर्स लाइफ मेडिकल स्टोर प्रोपराइटर मोहम्मद असद निवासी भिटवा टोला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
औषधि निरीक्षक के जांच में दुकान पर कोडीन कफ सिरप समेत अन्य प्रतिबंधित दवाएं पाई गई थीं। मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान क्रय-विक्रय का कागजात भी सही नहीं मिला था। मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से औषधियों का विक्रय भी किया गया था।
औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह ने कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया था। उसकी विवेचना कोतवाली पुलिस कर रही थी। पुलिस ने लाइफ मेडिकल स्टोर प्रोपराइटर मोहम्मद असद को रविवार को गिरफ्तार कर समस्त विधिक कार्रवाई पूरी करके संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
छापे में कोडिवा सिरप की 4520 शीशियां और 6056 प्रोक्सविन स्पास कैप्सूल हुए थे बरामद : खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ड्रग निरीक्षक प्रीति सिंह ने 13 नवंबर को कल्पना पत्नी संतोष कुमार गुप्ता प्रोपराइटर संकल्प मेडिकल स्टोर गोला बाजार और भिटवा टोला में मेडिकल स्टोर की जांच की थी।
जांच के दौरान प्रोपराइटर मौजूद रहे। विभाग से जारी सूची के अनुसार औषधियों के क्रय-विक्रय बिल की जांच की गई। मेडिकल प्रतिष्ठान पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोडिवा सिरप की 4520 शीशियां और 6056 प्रोक्सविन स्पास कैप्सूल बरामद किए गए। उसे सील कर दिया गया था।
जांच के दौरान फर्म संचालक इन दवाओं के क्रय-विक्रय के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके थे। जबकि ये दोनों दवाएं प्रतिबंधित हैं। इसके बाद ड्र्रग निरीक्षक ने कोतवाली खलीलाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर औषधि निरीक्षक खलीलाबाद प्रीति सिंह की तहरीर के आधार पर फर्म स्वामी मेसर्स लाइफ मेडिकल स्टोर प्रोपराइटर मोहम्मद असद निवासी भिटवा टोला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
औषधि निरीक्षक के जांच में दुकान पर कोडीन कफ सिरप समेत अन्य प्रतिबंधित दवाएं पाई गई थीं। मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान क्रय-विक्रय का कागजात भी सही नहीं मिला था। मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से औषधियों का विक्रय भी किया गया था।
औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह ने कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया था। उसकी विवेचना कोतवाली पुलिस कर रही थी। पुलिस ने लाइफ मेडिकल स्टोर प्रोपराइटर मोहम्मद असद को रविवार को गिरफ्तार कर समस्त विधिक कार्रवाई पूरी करके संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
छापे में कोडिवा सिरप की 4520 शीशियां और 6056 प्रोक्सविन स्पास कैप्सूल हुए थे बरामद : खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ड्रग निरीक्षक प्रीति सिंह ने 13 नवंबर को कल्पना पत्नी संतोष कुमार गुप्ता प्रोपराइटर संकल्प मेडिकल स्टोर गोला बाजार और भिटवा टोला में मेडिकल स्टोर की जांच की थी।
जांच के दौरान प्रोपराइटर मौजूद रहे। विभाग से जारी सूची के अनुसार औषधियों के क्रय-विक्रय बिल की जांच की गई। मेडिकल प्रतिष्ठान पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोडिवा सिरप की 4520 शीशियां और 6056 प्रोक्सविन स्पास कैप्सूल बरामद किए गए। उसे सील कर दिया गया था।
जांच के दौरान फर्म संचालक इन दवाओं के क्रय-विक्रय के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके थे। जबकि ये दोनों दवाएं प्रतिबंधित हैं। इसके बाद ड्र्रग निरीक्षक ने कोतवाली खलीलाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।