{"_id":"6963fcefc91a9f66960cd85d","slug":"women-and-girls-were-given-information-about-safety-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-144266-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: महिलाओं और बालिकाओं को दी सुरक्षा की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: महिलाओं और बालिकाओं को दी सुरक्षा की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। रविवार को पुलिस व एंटी रोमियो टीम ने 14 स्थानों पर बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया। महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा की जानकारी दी। थानों की एंटी रोमियो टीम ने महिला सशक्तिकरण चौपाल का आयोजन किया। जिसमें लगभग 1305 महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित गुर सिखाए गए।
जिले के समस्त थाना पर एंटी रोमियो टीम ने विभिन्न गांवो में जाकर बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के हनुमानगढ़ी, थाना दुधारा के मुहम्मदगढ़, भरवलिया बूधन, गंगैचा व दुधारा, महिला थाना ने ग्राम बगहिया, बेलवनिया, थाना धनघटा ने ग्राम सुरैना, करनपुर, गागरगाड, थाना महुली के ग्राम नाथनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मेंहदावल थाना के मरवटिया कला, डडिया, सरफरा, थाना बखिरा के ग्राम हारापट्टी, थाना बेलहरकला के ग्राम हसवापार और थाना धर्मसिंहवा के ग्राम मेंहदूपार में महिलाओं, बहु-बेटियों एवं बालिकाओं को एकत्रित कर चौपाल लगाई गई। मिशन शक्ति अभियान एवं शासन की महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताकर महिलाओं को पंफलेट देकर जागरूक किया गया। महिला बीट अधिकारी एवं मिशन शक्ति टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल में संवाद सत्र कर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, आत्मरक्षा के उपायों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उनसे कहा कि वह निडर होकर अपनी बात रखें और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं।
Trending Videos
जिले के समस्त थाना पर एंटी रोमियो टीम ने विभिन्न गांवो में जाकर बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के हनुमानगढ़ी, थाना दुधारा के मुहम्मदगढ़, भरवलिया बूधन, गंगैचा व दुधारा, महिला थाना ने ग्राम बगहिया, बेलवनिया, थाना धनघटा ने ग्राम सुरैना, करनपुर, गागरगाड, थाना महुली के ग्राम नाथनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेंहदावल थाना के मरवटिया कला, डडिया, सरफरा, थाना बखिरा के ग्राम हारापट्टी, थाना बेलहरकला के ग्राम हसवापार और थाना धर्मसिंहवा के ग्राम मेंहदूपार में महिलाओं, बहु-बेटियों एवं बालिकाओं को एकत्रित कर चौपाल लगाई गई। मिशन शक्ति अभियान एवं शासन की महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताकर महिलाओं को पंफलेट देकर जागरूक किया गया। महिला बीट अधिकारी एवं मिशन शक्ति टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल में संवाद सत्र कर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, आत्मरक्षा के उपायों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उनसे कहा कि वह निडर होकर अपनी बात रखें और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं।