{"_id":"631a2494ac9c514fce087e30","slug":"animal-husbandry-died-due-to-lightning-three-including-two-women-were-scorched-khalilabad-news-gkp4498290109","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar: बिजली गिरने से पशु पालक की मौत, दो महिलाएं समेत तीन झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar: बिजली गिरने से पशु पालक की मौत, दो महिलाएं समेत तीन झुलसे
संवाद न्यूज एजेंसी, संतकबीरनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 09 Sep 2022 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार
रमवापुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय शिवमूरत, 60 वर्षीय इमिरता पत्नी जितई, 45 वर्षीय अमरावती पत्नी जगदीश, 12 वर्षीय चंदू पुत्र झीनक बृहस्पतिवार दोपहर सीवान में भैंस चराने गए थे। उसी दौरान मौसम का मिजाज बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। इसी बीच बिजली गिरने से चारों लोग चपेट में आकर झुलस गए।

शिवमूरत की (फाइल फोटो)
- फोटो : KHALILABAD
विस्तार
बखिरा क्षेत्र के रमवापुर के ललही सीवान में भैंस चराने के दौरान बिजली गिरने से एक पशु पालक की जहां मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलस गए। सूचना पर ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी मेंहदावल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर, मौत की सूचना पर पीड़ित के घर कोहराम मच गया।
रमवापुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय शिवमूरत, 60 वर्षीय इमिरता पत्नी जितई, 45 वर्षीय अमरावती पत्नी जगदीश, 12 वर्षीय चंदू पुत्र झीनक बृहस्पतिवार दोपहर सीवान में भैंस चराने गए थे। उसी दौरान मौसम का मिजाज बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। इसी बीच बिजली गिरने से चारों लोग चपेट में आकर झुलस गए।
कुछ देर बाद जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे और उनकी नजर उन पर गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने निजी साधन से चारों को सीएचसी मेंहदावल पहुंचायां, जहां देखते ही डाक्टरों ने शिवमूरत को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन का उपचार शुरू किया। इधर, जैसे ही शिवमूरत की मौत की सूचना उनके घर पहुंची, घर में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पास एक दिव्यांग बेटी है।
विज्ञापन

Trending Videos
रमवापुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय शिवमूरत, 60 वर्षीय इमिरता पत्नी जितई, 45 वर्षीय अमरावती पत्नी जगदीश, 12 वर्षीय चंदू पुत्र झीनक बृहस्पतिवार दोपहर सीवान में भैंस चराने गए थे। उसी दौरान मौसम का मिजाज बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। इसी बीच बिजली गिरने से चारों लोग चपेट में आकर झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे और उनकी नजर उन पर गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने निजी साधन से चारों को सीएचसी मेंहदावल पहुंचायां, जहां देखते ही डाक्टरों ने शिवमूरत को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन का उपचार शुरू किया। इधर, जैसे ही शिवमूरत की मौत की सूचना उनके घर पहुंची, घर में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पास एक दिव्यांग बेटी है।