{"_id":"69309de22de96127530ac85d","slug":"as-winter-progresses-the-number-of-patients-with-eye-allergies-and-dryness-increases-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142228-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सर्दी बढ़ते ही आंख में एलर्जी और सूखापन के मरीज बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सर्दी बढ़ते ही आंख में एलर्जी और सूखापन के मरीज बढ़े
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
अस्पताल में मरीज के आंख की जांच करते चिकित्सक-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। सर्दी का असर बढ़ते ही आंखों में एलर्जी और सूखापन के मरीज बढ़ रहे हैं। इस तरह के मरीज प्रतिदिन 50 की संख्या में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक मरीजों को बचाव के उपाय बता रहे है। इससे आंखों में जलन, खुजली, पानी आना और सूखापन की समस्याएं आ रही हैं।
बुधवार को इलाज के लिए पहुंचे कुछ मरीजों ने बताया कि आंखों में जलन, खुजली, पानी आना और सूखापन की समस्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। बखिरा क्षेत्र के संतोष कुमार ने बताया कि सुबह के समय आंखों में जलन और सूखापन बढ़ जाता है। दवा लेने पर ही राहत मिलती है। वहीं बालूशासन निवासी संदीप ने कहा कि हवा चलने पर आंखें लाल हो जाती हैं और खुजली भी बहुत होती है।
सीएचसी खलीलाबाद के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि सर्दी की शुरुआत में हवा में नमी की मात्रा कम हो जाती है, जिससे आंखों की सतह सूखने लगती है। ऐसे में एलर्जी, ड्राई आई और कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्याएं होती हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में धूल और ठंडी हवा आंखों को सबसे अधिक प्रभावित करती है। ऐसे में सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय आंखों को ठंडी हवा से बचाएं। धूल वाले स्थानों पर चश्मे का उपयोग करें। दिन में दो से तीन बार डॉक्टर की ओर से बताए गए ड्रॉप को आंखों में डालें। बिना चिकित्सक की परामर्श के किसी भी प्रकार की आई ड्रॉप का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे समस्या और बढ़ सकती है।
Trending Videos
बुधवार को इलाज के लिए पहुंचे कुछ मरीजों ने बताया कि आंखों में जलन, खुजली, पानी आना और सूखापन की समस्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। बखिरा क्षेत्र के संतोष कुमार ने बताया कि सुबह के समय आंखों में जलन और सूखापन बढ़ जाता है। दवा लेने पर ही राहत मिलती है। वहीं बालूशासन निवासी संदीप ने कहा कि हवा चलने पर आंखें लाल हो जाती हैं और खुजली भी बहुत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी खलीलाबाद के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि सर्दी की शुरुआत में हवा में नमी की मात्रा कम हो जाती है, जिससे आंखों की सतह सूखने लगती है। ऐसे में एलर्जी, ड्राई आई और कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्याएं होती हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में धूल और ठंडी हवा आंखों को सबसे अधिक प्रभावित करती है। ऐसे में सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय आंखों को ठंडी हवा से बचाएं। धूल वाले स्थानों पर चश्मे का उपयोग करें। दिन में दो से तीन बार डॉक्टर की ओर से बताए गए ड्रॉप को आंखों में डालें। बिना चिकित्सक की परामर्श के किसी भी प्रकार की आई ड्रॉप का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे समस्या और बढ़ सकती है।