{"_id":"69309c0c78ebf8b54a02a676","slug":"farmers-created-ruckus-demanding-urea-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-142222-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: यूरिया के लिए हाहाकार किसानों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: यूरिया के लिए हाहाकार किसानों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन
साधन सहकारी समिति भिटिया कला में यूरिया वितरण के लिए लगी भीड़-संवाद
विज्ञापन
मेंहदावल। मेंहदावल क्षेत्र में यूरिया की किल्लत से हाहाकार मच गया है। किसान परेशान हैं और कृषि तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी मौन हैं। लोगों को कहना है कि दोनों विभागोंं के जिम्मेदार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। बुधवार को किसानों ने खाद के लिए भिटिया कला में हंगामा किया।
मेंहदावल नगर पंचायत क्षेत्र में दो साधन सहकारी समितियां हैं। साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला ब्लॉक परिसर में ही है जबकि साधन सहकारी समिति भिटिया कला टडवरिया नगर के कांटी वार्ड में है। दोनों साधन सहकारी समितियाें पर यूरिया उपलब्ध है। लेकिन, पश्चिम टोला साधन सहकारी समिति पर कई दिनों से ताला लगा है। एक माह पूर्व साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला के सचिव त्यागपत्र भेज चुके हैं। इससे किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को साधन सहकारी समिति भिटियां कला में सचिव रामनाथ मौर्या ने दोपहर 12 बजे से यूरिया का वितरण शुरू किया। किसानों की भारी भीड़ जुट गई। पुरुष और महिला किसानों की भीड़ इस कदर बढ़ गई कि महिला आरक्षी तथा होमगार्ड की मदद लेनी पड़ी। कई बार किसानों ने हंगामा भी किया। कई किसानों ने दोपहर में खाद वितरण को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई।
किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल की सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव अति आवश्यक हो गया है लेकिन समय से यूरिया नहीं मिल पा रहा है। किसान परेशान एवं लाचार हैं। स्थानीय किसान दशरथ, किशोर सिंह, रामचंद्र, हरीशचंद्र, छठी, राजेश, गीता, सावित्री, सुदामा आदि ने कहा कि समय से खाद नहीं मिलेगी तो उपज प्रभावित होगी। हर फसल के सीजन में खाद के लिए मारामारी करना पड़ता है। वहीं पश्चिम टोला समिति पर खाद वितरण अभी तक कोऑपरेटिव विभाग सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है जिससे इस सोसाइटी से जुड़े किसानों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए यूरिया का वितरण कराने की मांग की है।
Trending Videos
मेंहदावल नगर पंचायत क्षेत्र में दो साधन सहकारी समितियां हैं। साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला ब्लॉक परिसर में ही है जबकि साधन सहकारी समिति भिटिया कला टडवरिया नगर के कांटी वार्ड में है। दोनों साधन सहकारी समितियाें पर यूरिया उपलब्ध है। लेकिन, पश्चिम टोला साधन सहकारी समिति पर कई दिनों से ताला लगा है। एक माह पूर्व साधन सहकारी समिति पश्चिम टोला के सचिव त्यागपत्र भेज चुके हैं। इससे किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को साधन सहकारी समिति भिटियां कला में सचिव रामनाथ मौर्या ने दोपहर 12 बजे से यूरिया का वितरण शुरू किया। किसानों की भारी भीड़ जुट गई। पुरुष और महिला किसानों की भीड़ इस कदर बढ़ गई कि महिला आरक्षी तथा होमगार्ड की मदद लेनी पड़ी। कई बार किसानों ने हंगामा भी किया। कई किसानों ने दोपहर में खाद वितरण को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई।
किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल की सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव अति आवश्यक हो गया है लेकिन समय से यूरिया नहीं मिल पा रहा है। किसान परेशान एवं लाचार हैं। स्थानीय किसान दशरथ, किशोर सिंह, रामचंद्र, हरीशचंद्र, छठी, राजेश, गीता, सावित्री, सुदामा आदि ने कहा कि समय से खाद नहीं मिलेगी तो उपज प्रभावित होगी। हर फसल के सीजन में खाद के लिए मारामारी करना पड़ता है। वहीं पश्चिम टोला समिति पर खाद वितरण अभी तक कोऑपरेटिव विभाग सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है जिससे इस सोसाइटी से जुड़े किसानों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए यूरिया का वितरण कराने की मांग की है।

साधन सहकारी समिति भिटिया कला में यूरिया वितरण के लिए लगी भीड़-संवाद