{"_id":"69010d74fc0d739bbe050a6b","slug":"block-chief-submitted-a-memorandum-to-the-dm-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-140420-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: ब्लॉक प्रमुख ने डीएम को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sant Kabir Nagar News: ब्लॉक प्रमुख ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर             
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 12:07 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
       
    
 
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां मजहरुन्निशा ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बसपा के एक कार्यकर्ता पर परेशान करने की नीयत से झूठा शिकायती पत्र देने का आरोप लगाया है। साथ ही मांग किया कि शिकायत झूठी होने के नाते उन पर कार्रवाई की जाए। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इससे पूर्व भी दो बार मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मैं अपना मानदेय तक नहीं ले रही हूं। साथ ही आज तक डोंगल तक नहीं लगा है तो किस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ डीएम कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी। संवाद
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इससे पूर्व भी दो बार मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मैं अपना मानदेय तक नहीं ले रही हूं। साथ ही आज तक डोंगल तक नहीं लगा है तो किस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ डीएम कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी। संवाद
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन